Home » हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी स्पोर्टी एंट्री एसयूवी एक्सटर के लिए ‘दिल में बस जाए एक्सटर’ कैंपेन शुरू किया

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी स्पोर्टी एंट्री एसयूवी एक्सटर के लिए ‘दिल में बस जाए एक्सटर’ कैंपेन शुरू किया

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/गुरुग्राम। अपनी नवोन्मेषी मार्केटिंग रणनीतियों और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के लिए प्रसिद्ध हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने ‘दिल में बस जाए एक्सटर नाम से हुंडई एक्सटर के लिए अपना नवीनतम मल्टी-चैनल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया है। छह अनोखी फिल्मों की श्रृंखला वाले इस कैंपेन का उद्देश्य ब्रांड की पहचान को बढ़ाना और एक्सटर के बारे में विमर्श पैदा करना है।
साथ ही 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ छह एयरबैग स्टैंडर्ड, पैडल शिफ्टर्स, सनरूफ, कू्रज कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल व अन्य प्रमुख सुरक्षा, सहूलियत और कंफर्ट से जुड़े फीचर्स को प्रभावी ढंग से सबके सामने लाना है। विविध दर्शकों से गहराई से जुडऩे के लिए टीवी कैंपेन में सावधानीपूर्वक तैयार की गई क्षेत्रीय बारीकियों को शामिल किया गया है, जिससे सांस्कृतिक सीमाओं से परे एक शक्तिशाली और स्थायी प्रभाव सुनिश्चित होता है। इन फिल्मों की विशेषता उनकी अनूठी और खुशमिजाज कहानी है। इनमें एक केंद्रीय चरित्र ‘सूर्या’ है, जो एक्सटर से जुड़ी भावनाओं और उसकी विशेषताओं को ठोस और मनोरंजक तरीके से प्रस्तुत करता है। विज्ञापन-निर्माण का यह दृष्टिकोण कैंपेन को सबसे अलग बनाता है और दर्शकों पर स्थायी प्रभाव डालता है। कैंपेन के बारे में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एवीपी और वर्टिकल हेड, मार्केटिंग विराट खुल्लर ने कहा, “‘दिल में बस जाए एक्सटर कैंपेन मार्केटिंग में रचनात्मकता और नवीनता के प्रति हुंडई की प्रतिबद्धता दिखाता है। ब्रांड की पहुंच बढ़ाने और एक्सटर के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए इन टीवीसी को हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु, मराठी और बंगाली भाषाओं में तैयार किया गया है, जिससे उन्नत क्षेत्रीय जुड़ाव स्थापित करते हुए हास्य एवं अन्य कहानियों का लाभ उठाकर हमारी इस एसयूवी की वैल्यू को सबके समक्ष रखा जा सके।” उन्होंने आगे कहा, “टीवीसी के अलावा हमने खूबियों और सेटिंग्स को दर्शाते हुए संक्षिप्त और सोशल मीडिया आधारित कंटेंट तैयार किया है। इस लक्षित रणनीति का उद्देश्य जागरूकता को बढ़ाना और डिजिटल रूप से ‘दिल में बस जाए एक्सटर की स्थिति को मजबूत करना, विशेष रूप से जेन जेड से जुड़ाव बढ़ाना है। कैंपेन की पहुंच को सोशल प्लेटफार्मों तक बढ़ाकर, हम हुंडई एक्सटर के लिए बेहतर भागीदारी की आशा करते हैं।” कैंपेन को यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित टीवी, डिजिटल, रेडियो और सोशल मीडिया चैनलों पर प्रसारित किया जाएगा।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH