प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) सोमवार को अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर पहुंचे और ₹5,100 करोड़ की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने Itanagar में traders और entrepreneurs से बातचीत की और GST बचत उत्सव (GST Bachat Utsav) का शुभारंभ किया।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा:
“व्यापारियों और उद्यमियों ने GST reforms और GST बचत उत्सव की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन पहलों से fisheries, agriculture और local enterprises को कैसे लाभ मिलेगा। मैंने ‘Made in India’ products को promote करने और quality standards बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।”
इससे पहले उन्होंने Indira Gandhi Park, Itanagar में आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया, जहाँ local products जैसे सुगंधित चाय, स्वादिष्ट अचार, हल्दी, bakery items और handicrafts प्रदर्शित किए गए। पीएम मोदी ने व्यापारियों से संवाद कर GST reforms पर उनके विचार भी सुने।
उन्होंने पोस्ट में लिखा:
“आज सूर्योदय के साथ GST बचत उत्सव की शुरुआत हुई और भारत की economic journey में एक नया अध्याय जुड़ गया। उगते सूरज की धरती अरुणाचल प्रदेश से बेहतर जगह और क्या हो सकती है?”
सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी ने जनता से मोबाइल फ्लैशलाइट जलाने और ‘GST बचत उत्सव’ में भाग लेने की अपील की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा:
“बहुत बड़ी संख्या में माताएं-बहनें आई हैं। मैं उन्हें GST बचत उत्सव की बधाई देता हूँ। Next-generation GST reforms का सबसे बड़ा फायदा उन्हें ही मिलने वाला है। अब हर महीने घर का बजट हल्का होगा। Kitchen essentials, बच्चों की study items और कपड़े-जूते अब और सस्ते हो गए हैं।”
