Thursday, October 2, 2025 |
Home » GST सुधार से 2030 तक रिन्यूएबल Energy Sector को 1-1.5 Trillion रुपए की बचत की उम्मीद

GST सुधार से 2030 तक रिन्यूएबल Energy Sector को 1-1.5 Trillion रुपए की बचत की उम्मीद

सौर और पवन उपकरणों पर GST रेट घटाकर 5% किया गया; देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों को बढ़ावा

by Business Remedies
0 comments
GST 2.0 Impact on Renewable Energy Sector India 2030

केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि GST सुधार के साथ रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को 2030 तक 1-1.5 ट्रिलियन रुपए की बचत होने की उम्मीद है। यह कदम देश को 2027 तक विकसित भारत की यात्रा को तेज करने में मदद करेगा।

मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक मीडिया इवेंट में बताया कि सौर और पवन उपकरणों पर GST रेट 12% से घटाकर 5% कर दिया गया है। इन उपकरणों में सौर कुकर, बायोगैस प्लांट, सौर जनरेटर, पवन टरबाइन, वेस्ट टू एनर्जी प्लांट, सौर लालटेन और फोटोवोल्टिक सेल शामिल हैं।

Key Highlights:

  • GST सुधार से रिन्यूएबल एनर्जी, वेस्ट मैनेजमेंट, बायोडिग्रेडेबल उत्पाद और ग्रीन मोबिलिटी अधिक किफायती और सुलभ होंगे।

  • लागत में कटौती, घरेलू मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबल इंडस्ट्रीज को प्रोत्साहन मिलेगा।

  • भारत रिन्यूएबल एनर्जी में विश्व स्तर पर चौथे स्थान पर और सोलर पावर कैपेसिटी में तीसरे स्थान पर है।

  • वर्तमान में देश की कुल इंस्टॉल्ड पावर कैपेसिटी 484.82 GW, जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान 50.07% है।

  • 2030 तक भारत का लक्ष्य 500 GW गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करना है।

GST सुधार और सस्टेनेबल नीतियों से भारत के जलवायु लक्ष्यों और स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण में मजबूती आएगी।



You may also like

Leave a Comment