Home » Gold-Silver Rally सोना ₹1.29 लाख पार, चांदी ₹1.69 लाख के करीब

Gold-Silver Rally सोना ₹1.29 लाख पार, चांदी ₹1.69 लाख के करीब

एक हफ्ते में सोना ₹8,000 और चांदी ₹4,700 बढ़ी — global uncertainty और safe-haven demand से market में उछाल

by Business Remedies
0 comments
"Gold and silver prices soar as global uncertainty drives safe-haven demand"

नई दिल्ली,

इस हफ्ते सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। पीली धातु all-time high के करीब पहुंच चुकी है, जबकि चांदी भी रिकॉर्ड लेवल छूने को तैयार है।

IBJA (India Bullion & Jewellers Association) के अनुसार,

  • 24 कैरेट गोल्ड अब ₹1,29,584 प्रति 10 ग्राम पर है — जो पिछले हफ्ते के ₹1,21,525 से ₹8,059 की बड़ी छलांग है।

  • 22 कैरेट सोना ₹1,18,699 प्रति 10 ग्राम और

  • 18 कैरेट सोना ₹97,188 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।

Silver भी चमकी! इसकी कीमत एक हफ्ते में ₹4,730 बढ़कर ₹1,69,230 प्रति किलो पर पहुंच गई है।

Experts के मुताबिक, global uncertainty—जैसे US government shutdown और tariff tensions—की वजह से निवेशक safe haven assets की ओर बढ़ रहे हैं। इस demand surge ने bullion market को और गर्म कर दिया है।

Goldman Sachs का कहना है कि सोना 2026 तक $5,000/oz तक जा सकता है, जो फिलहाल $4,200/oz के आसपास ट्रेड हो रहा है।

LKP Securities के जतिन त्रिवेदी के अनुसार, “Dollar index 99 से नीचे होने और US shutdown की स्थिति में, gold market में लगातार buying देखने को मिल रही है।”

उन्होंने आगे कहा, “Gold का support ₹1,28,000 और resistance ₹1,33,000 पर है।”

📈 Bottom Line: Uncertainty बढ़ी तो Gold-Silver ने फिर दिखाई अपनी चमक!



You may also like

Leave a Comment