Home » दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढक़र 119.9 करोड़ हुई: ट्राई

दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में बढक़र 119.9 करोड़ हुई: ट्राई

by Business Remedies
0 comment

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली। रिलायंस जियो और भारती एयरटेल के नये ग्राहकों को जोडऩे के कारण देश में दूरसंचार ग्राहकों की संख्या मार्च में मामूली रूप से बढक़र 119.9 करोड़ हो गई। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की जारी मासिक ग्राहक रिपोर्ट के अनुसार ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढक़र 92.4 करोड़ हो गई है। रिपोर्ट में कहा गया, “भारत में टेलीफोन ग्राहकों की संख्या फरवरी 2024 के अंत में 1,19.77 करोड़ से बढक़र मार्च 2024 के अंत में 1,19.93 करोड़ हो गई। इसमें मासिक आधार पर 0.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई।” इस दौरान रिलायंस जियो ने 21.4 लाख मोबाइल ग्राहक जोड़े, जबकि भारती एयरटेल ने 17.5 लाख ग्राहक जोड़े। दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) ने 6.8 लाख मोबाइल ग्राहक, बीएसएनएल ने 23.5 लाख और एमटीएनएल ने 4,674 ग्राहक खो दिए।मार्च 2024 के अंत तक वायरलाइन ग्राहकों की संख्या बढक़र 3.37 करोड़ हो गई, जो फरवरी 2024 के अंत तक 3.31 करोड़ थी।

वायरलाइन खंड में नये ग्राहक जोडऩे में रिलायंस जियो सबसे आगे रही और उसने 3.99 लाख नए ग्राहक जोड़े।इसके बाद भारती एयरटेल का स्थान रहा और उसने 2,06,042 नये ग्राहक जोड़े। वीआईएल में 39,713 उपयोगकर्ता शामिल हुए। कुल ब्रॉडबैंड ग्राहकों की संख्या बढक़र मार्च 2024 के अंत तक 92.40 करोड़ हो गई। इसमें 0.80 प्रतिशत की मासिक वृद्धि हुई।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH