Home » DCB Bank ने वित्त वर्ष 2025 के वार्षिक परिणामों की घोषणा की

DCB Bank ने वित्त वर्ष 2025 के वार्षिक परिणामों की घोषणा की

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबर्ई DCB Bank Limited के निदेशक मंडल ने मुंबई में आयोजित बैठक में 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही और वर्ष के लिए लेखापरीक्षित वित्तीय परिणामों का अनुमोदन किया। इन परिणामों के साथ वैधानिक लेखा परीक्षकों ‘वर्मा एंड वर्मा, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ तथा ‘BSR एंड कंपनी एलएलपी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स’ की ऑडिट रिपोर्ट भी सम्मिलित है। वित्त वर्ष 2025 के परिणामों पर बोलते हुए डीसीबी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ प्रवीण कुट्टी ने कहा कि ऋण वितरण और जमा दोनों में ही विकास गति मजबूत बनी हुई है। नेट इंटरेस्ट मार्जिन स्थिर हो रहा है और शुल्क आय निरंतर बढ़ रही है। उत्पादकता में हुई वृद्धि लागत दक्षता में सुधार को दर्शाती है। हम चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद पोर्टफोलियो गुणवत्ता में निरंतर सुधार देखकर प्रसन्न हैं। हमें विश्वास है कि हमने जो कदम उठाए हैं, वे आने वाले समय में इन रुझानों को और बेहतर बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि  DCB Bank का शुद्ध लाभ 31 मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में ?177 करोड़ रहा। यह 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में यह ?156 करोड़ था, जो 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। वित्त वर्ष 2025 में बैंक का शुद्ध लाभ 615 करोड़ रहा, जबकि वित्त वर्ष 2024 में यह 536 करोड़ था — अर्थात 15 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

 



You may also like

Leave a Comment