Thursday, October 2, 2025 |
Home » Bajaj Allianz और United India ने राजस्थान में Bima विस्तार के लिए प्रतिबद्धता दोहराई

Bajaj Allianz और United India ने राजस्थान में Bima विस्तार के लिए प्रतिबद्धता दोहराई

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज भारत की अग्रणी निजी जीवन बीमा कंपनियों में से एक, Bajaj Allianz Life Insurance और सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी सामान्य बीमा कंपनी, United India  Insurance कंपनी लिमिटेड ने राजस्थान में बीमा सुलभता का विस्तार करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। यह घोषणा, जयपुर में सरकारी सचिवालय में आयोजित चौथी राज्य-स्तरीय बीमा समिति (एसएलआईसी) की बैठक के सफल समापन के बाद की गई, जिसकी अध्यक्षता राजस्थान सरकार के वित्त सचिव (व्यय), नवीन जैन ने की। इस बैठक में राज्य सरकार के प्रतिनिधियों और बीमा क्षेत्र के प्रमुख हितधारकों ने हिस्सा लिया। बैठक का उद्देश्य था, पिछली बैठक के बाद हुई प्रगति का आकलन करना और राज्य में बीमा की पहुंच बढ़ाने के लिए ठोस कदमों की पहचान करना।
भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (आईआरडीएआई) द्वारा राजस्थान के प्रमुख जीवन और गैर-जीवन बीमाकर्ताओं के रूप में नियुक्त, बजाज आलियांज लाइफ और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने पिछले तीन महीनों में कई पहलें की हैं। इनमें मासिक बीमा दिवस समारोह और डूंगरपुर, बीकानेर, सीकर तथा जोधपुर के स्कूलों और सरकारी विभागों में कार्यशालाएं शामिल रहीं। इन बीमा कंपनियों ने रोजगार विभाग के साथ रोजगार मेलों में भी भाग लिया और भीलवाड़ा, अजमेर तथा नागौर में राष्ट्रीय वित्तीय शिक्षा केंद्र (NCFE) के प्रशिक्षकों के साथ जागरूकता अभियान चलाया। सवाई माधोपुर में एलईडी वीडियो डिस्प्ले, 78 ग्राम पंचायतों में साक्षरता कार्यक्रमों और सीकर में पीर बाबा थोरासी जैसे स्थानीय मेलों में जागरूकता अभियान चलाए गए। उल्लेखनीय पहलों में अलवर में आयोजित रक्षा सूत्र अभियान रहा, जिसमें 5.7 लाख से ज़्यादा स्कूली छात्र शामिल हुए, और भिवाड़ी में 200 बच्चों को कवर करने वाला एक विशेष छात्र बीमा अभियान भी शामिल था।
राजस्थान सरकार के वित्त सचिव (व्यय), नवीन जैन ने कहा कि चौथी एसएलआईसी बैठक पूरे राजस्थान में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के प्रति हमारी निरंतर प्रतिबद्धता की प्रतीक है। हमारे प्रमुख बीमाकर्ताओं की विभिन्न हितधारकों के साथ साझेदारी में की गई पहल, उन समुदायों तक बीमा की पहुंच को लगातार बढ़ा रही है जिन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है। इसकी विशिष्टता सिर्फ यह नहीं कि इसमें तेजी से प्रगति हो रही है, बल्कि इसके तहत स्कूलों, मेलों या पंचायतों के ज़रिए जागरूकता फैलाने के नए-नए तरीके भी शामिल हैं। राज्य सरकार हर परिवार को ज़रूरी वित्तीय सुरक्षा मुहैया कराने के लिए उद्योग जगत के साथ मिलकर काम करती रहेगी।
बजाज आलियांज लाइफ के विधि, अनुपालन एवं एफपीयू प्रमुख, अनिल पीएम ने कहा कि हमने देखा है कि भागीदारी वाले प्रयासों के साथ हर क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए बीमा को अधिक प्रासंगिक और सुलभ बनाया जा सकता है। स्कूली बच्चों से लेकर ग्रामीण समुदाय तक, हम अलग-अलग समूहों के साथ मिलकर कोशिश कर रहे हैं ताकि वित्तीय साक्षरता, वित्तीय सुरक्षा का आधार बने। राज्य सरकार के सशक्त सहयोग और सभी हितधारकों के सामूहिक दृष्टिकोण के साथ, हम इन पहलों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि राज्य के हर व्यक्ति के लिए वित्तीय सुरक्षा का मार्ग खुला रहे, जो आईआरडीएआई के ‘2047 तक सभी के लिए बीमा’ के दृष्टिकोण के अनुरूप है।



You may also like

Leave a Comment