Home » अतनु चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक में अंशकालिक अध्यक्ष एवं स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुन: नियुक्त

अतनु चक्रवर्ती एचडीएफसी बैंक में अंशकालिक अध्यक्ष एवं स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुन: नियुक्त

by Business Remedies
0 comment

बिजऩेस रेमेडीज/मुंबई
अतनु चक्रवर्ती को एचडीएफसी बैंक लिमिटेड में अंशकालिक अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक के रूप में पुन: नियुक्ति की गई है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2 मई 2024 को इस नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान कर दी है, जिसके पश्चात् एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के निदेशक मण्डल ने 3 मई 2024 को इस निर्णय को स्वीकृत कर दिया हैं।
अतनु चक्रवर्ती वर्तमान में एचडीएफसी बैंक लिमिटेड के अंशकालिक अध्यक्ष और स्वतंत्र निदेशक हैं। उन्होंने गुजरात कैडर में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सदस्य के रूप में पैंतीस वर्षों की अवधि तक भारत सरकार की सेवा की। उन्होंने मुख्य रूप से वित्त और आर्थिक नीति, बुनियादी ढांचे, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के क्षेत्रों में काम किया है। केंद्र सरकार में उन्होंने विभिन्न पदों पर कार्य किया। वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान वित्त मंत्रालय- आर्थिक मामलों के विभाग (डीईए) में भारत सरकार के सचिव जैसे पद (डीईए) के रूप में, उन्होंने सभी मंत्रालयों/विभागों के लिए आर्थिक नीति निर्माण का समन्वय किया और संसद में इसके पारित होने सहित भारत संघ के लिए बजट निर्माण की पूरी प्रक्रिया का प्रबंधन किया।
वह राजकोषीय प्रबंधन नीतियों, सार्वजनिक ऋण प्रबंधन की नीतियों और वित्तीय बाजारों के विकास और प्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे। चक्रवर्ती ने वित्तीय स्थिरता और मुद्रा, घरेलू और विदेशी संबंधित मुद्दों को भी संभाला। उन्होंने विनिवेश (निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग) के लिए केंद्र सरकार के सचिव के रूप में भी काम किया है, जिसमें वे नीति के साथ-साथ प्रक्रिया के कार्यान्वयन के लिए भी जिम्मेदार थे। राज्य के स्वामित्व वाले उद्यमों में भारत सरकार की हिस्सेदारी का विनिवेश।

You may also like

Leave a Comment

Voice of Trade and Development

Copyright @2023  All Right Reserved – Developed by IJS INFOTECH