Home » एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 के अवसर पर ईएल पेश किया

एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 के अवसर पर ईएल पेश किया

by Business Remedies
0 comments

 

नई दिल्ली। भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता, एथर एनर्जी ने एथर कम्युनिटी डे 2025 के तीसरे एडिशन में उत्पाद और टेक्नोलॉजी में हुए जबरदस्त विकास की घोषणा की। एथर ने अपने ऑल-न्यू ईएल प्लेटफॉर्म का अनावरण भी किया। यह 450 के बाद पेश किया गया एथर का पहला वाहन प्लेटफॉर्म है। ईएल प्लेटफॉर्म का विकास बहुउपयोगिता, विस्तार और कीमत के अनुकूलन के लिए किया गया है। इसके साथ विभिन्न सेगमेंट्स में एथर स्कूटरों की एक नई जनरेशन शुरू होगी, जो भारतीय राईडर्स के लिए परफॉर्मेंस, विकल्पों और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करेगी।

एथर ने एथरस्टैक 7.0 भी पेश किया। इसमें स्कूटर के साथ संवाद आवाज के माध्यम से होगा। इसके अलावा, टेक्नोलॉजी को अधिक इन्ट्यूटिव एवं उपयोग में आसान करने के लिए कई नए फीचर्स भी पेश किए गए। एथर ने अगली जनरेशन के फास्ट चार्जर भी प्रदर्शित किए, जो इलेक्ट्रिक स्कूटरों को और अधिक तेजी से चार्ज कर सकते हैं। साथ ही, मौजूदा उत्पाद श्रृंखला को अपडेट करने की घोषणा भी की गई।

एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीईओ, तरुण मेहता ने कहा, ‘‘हमारा ईएल प्लेटफॉर्म एथर के लिए विकास के अगले चरण की नींव तैयार कर रहा है। जहाँ 450 के साथ हमने पहले चरण की शुरुआत की थी, वहीं ईएल हमारे नई पीढ़ी के इलेक्ट्रिक स्कूटरों का प्लेटफॉर्म है, जो हमें अपने अगले स्कूटरों का विकास अधिक विस्तृत रूप में तथा ज्यादा एफिशियंसी के साथ करने में समर्थ बनाएगा। प्लेटफॉर्म पर केंद्रित इस दृष्टिकोण द्वारा तीव्र इनोवेशन, ज्यादा एफिशियंसी, शानदार सर्विस और बेहतर राईडर अनुभव सुनिश्चित हो सकेंगे। हम बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए ईएल प्लेटफॉर्म पर आधारित स्कूटरों का निर्माण अपनी छत्रपति संभाजीनगर में स्थित नई फैक्ट्री में करेंगे।’’

एथर का अगली जनरेशन के ईएल प्लेटफॉर्म भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर के ग्राहकों की विभिन्न जरूरतों को पूरा करने के लिए विकसित किया गया है। ईएल प्लेटफॉर्म एक समान उपकरणों का उपयोग करके विभिन्न फॉर्म फैक्टर बनाने की सुविधा प्रदान करता है। इसका विकास 26 लाख किलोमीटर के फील्ड डेटा के आधार पर किया गया है। इसमें एक नया चेसिस, नया पॉवरट्रेन और पूरी तरह से नया डिज़ाईन किया गया इलेक्ट्रॉनिक्स स्टैक है। यह एक बहुउपयोगी प्लेटफॉर्म है, जिसके द्वारा एथर विभिन्न ग्राहकों, विभिन्न उपयोगों और विभिन्न बाजारों की मांग को पूरा कर सकेगा। साथ ही यह किफायती भी है। अपने सरल आर्किटेक्चर और कम कंपोनेंट्स के कारण यह 15 प्रतिशत ज्यादा तेजी से असेंबल होता है। इसलिए इसकी सर्विसिंग भी दोगुनी तेजी से होती है और सर्विस का इंटरवेल भी 10,000 किलोमीटर तक बढ़ जाता है।

ईएल प्लेटफॉर्म में सुरक्षा और सुविधा को काफी अधिक बढ़ा दिया गया है। इसमें एडवांस्ड इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकिंग सिस्टम (एईबीएस) दिया गया है, जो रियर व्हील लॉकअप और स्टॉपिंग डिस्टैंस को कम करके ब्रेकिंग की परफॉर्मेंस बढ़ा देता है। सुविधा बढ़ाने के लिए इसमें एथर चार्ज ड्राईव कंट्रोलर दिया गया है, जिसमें एक ऑनबोर्ड चार्जर और एक मोटर कंट्रोलर है। इसलिए ग्राहकों को अपने साथ में पोर्टेबल चार्जर लेकर चलने की जरूरत नहीं है।

एथर ने अपने कॉन्सेप्ट मोटो-स्कूटर रिडक्स का प्रदर्शन भी किया, जो भविष्य की परफॉर्मेंस की झलक प्रदान करता है। यह इनसाईड-आउट दृष्टिकोण के साथ डिज़ाईन किया गया है। यह प्रदर्शित करता है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर कितना इन्ट्यूटिव हो सकता है। इसमें स्कूटर की फुर्ती और मोटरसाईकल की गतिशीलता का बेहतरीन तालमेल है। यह मोटो स्कूटर आपके शरीर का स्वाभाविक विस्तार महसूस होता है। यह रिस्पॉन्सिवनेस और एडैप्टेबिलिटी के लिए बनाया गया है। यह लाईट-वेट एलुमीनियम फ्रेम पर बना है। इसमें 3डी प्रिंटेड लैटिस मेश सीट और एंपलीटेक्स जैसे फ्यूचर-रेडी मटेरियल से बने बॉडी पैनल हैं।

यह मोटो स्कूटर एडैप्टिव राईड डाईनामिक्स जैसे अनुभव पेश करता है। इसमें स्कूटर से स्पोर्ट बाईक का पोस्चर-बेस्ड ट्रांसफॉर्मेशन और नैक्स्ट जनरेशन का एचएमआई, मॉर्फ-यूआई दिया गया है, जो राईडिंग के अनुसार अनुकूलित होकर राईडर की इच्छा के अनुरूप बन जाता है। इसके अलावा, इसमें ‘टेकऑफ’ नाम का एक रोमांचक अनुभव भी दिया गया है, जो आपके वाहन को अत्यधिक तेज गति से आगे बढ़ाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। रिडक्स इसके सभी मैकेनिकल और डिजिटल एक्सप्लोरेशंस का संग्रह है, जो इंटैलिजेंस और परफॉर्मेंस के भविष्य के लिए एथर का विज़न पेश करता है।

एथर ने एथरस्टैक 7.0 भी पेश किया। यह इसके प्रोप्रायटरी टेक्नोलॉजी स्टैक में अब तक का सबसे बड़ा अपग्रेड है। एथर के सभी जादुई अनुभव इसके द्वारा ही संभव होते हैं। एथरस्टैक 7.0 को टेक्नोलॉजी राईडर के लिए ज्यादा सुगम और इन्ट्यूटिव बनाने के लिए डिज़ाईन किया गया है। अब वॉइस कंट्रोल आ चुका है, जिससे आप बात करके इंस्ट्रक्शन दे सकते हैं। यह पारंपरिक वॉईस असिस्टैंट्स से अलग है। इसमें प्राकृतिक भाषा की क्षमताओं का उपयोग किया जाता है, जिससे सुगमता से संवाद संभव होता है। एथरस्टैक 7.0 राईडर्स को लाईव लोकेशन साझा करने का अलर्ट देता है, उन्हें टायर के प्रेशर के बारे में बताता है एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान करता है।

एथर एनर्जी के को-फाउंडर एवं सीटीओ, स्वप्निल जैन ने कहा, ‘‘एथर में हम हमेशा टेक्नोलॉजी को सरल बनाने और सभी राईडर्स को उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करते हैं। एथरस्टैक 7.0 में हमने एलएलएम (लार्ज लैंग्वेज़ मॉडल) का उपयोग किया है, जो रैडिंग के दैनिक अनुभव में एआई का समावेश करता है। यह भारतीय भाषाओं तथा विभिन्न उपयोगों के लिए ट्यून किया गया है। इसमें स्कूटर के साथ संवाद की शुरुआत आवाज से होती है। इस इंटरफेस के लिए बटन की जरूरत नहीं होती है। इसलिए राईडिंग और अधिक स्मार्ट, सुरक्षित एवं इन्ट्यूटिव बन जाती है। इसने हमारे एथरस्टैक 7.0 के मौजूदा संग्रह को दैनिक उपयोग के लिए ज्यादा उपलब्ध और आसान बना दिया है।’’

इसमें राईडर की सुरक्षा के लिए पॉटहोल अलर्ट और क्रैश अलर्ट भी पेश किए हैं। इसके लिए हमने पूरे देश में लाखों एथर स्कूटरों के डेटा का उपयोग किया। पॉटहोल अलर्ट राईडर्स को ऊबड़-खाबड़ रास्ते की ओर बढ़ने पर खराब सड़कों और गड्ढों के बारे में सतर्क करता है तथा बेहतर मार्ग का सुझाव वॉईस नोटिफिकेशन के माध्यम से देता है। क्रैश अलर्ट मामूली और गंभीर दुर्घटनाओं के बीच अंतर कर लेता है और लाईव लोकेशन के साथ स्वयं इमरजेंसी कॉन्टैक्ट्स को इसकी सूचना दे देता है, साथ ही यह राईडर का महत्वपूर्ण विवरण डैशबोर्ड पर भी प्रदर्शित करता है।



You may also like

Leave a Comment