Monday, December 1, 2025 |
Home » ‘Astron Multigrain Limited’का IPO खुलेगा आज

‘Astron Multigrain Limited’का IPO खुलेगा आज

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। गुजरात के Rajkot आधारित ‘Astron Multigrain Limited’ इंस्टेंट नूडल्स निर्माण क्षेत्र में सक्रिय है। कंपनी द्वारा मशीनरी की खरीद के लिए वांछित पूंजीगत व्यय के वित्तपोषण, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME प्लेटफार्म पर IPO लाया जा रहा है। कंपनी का IPO आज खुलकर 3 दिसम्बर 2025 को होगा बंद।

कारोबारी गतिविधियां: 2018 में निगमित, Astron Multigrain Limited इंस्टेंट नूडल्स बनाती है। यह Gokul Snacks Private Limited के लिए अनुबंध के आधार पर नूडल्स बनाती है, जो इन्हें अपने ब्रांड के तहत बेचती है। कंपनी अपने ब्रांड “Astron’s Swaggy Noodles” के तहत भी बेचती है, जो वर्तमान में मस्त मसाला (क्लासिक फ्लेवर) में उपलब्ध है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 19.50 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 1.24 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 26.51 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 1.98 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 33.92 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.31 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2026 की 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 23.58 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है।

वित्त वर्ष 2026 की 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 8.94 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2026 की 31 अक्टूबर 2025 को समाप्त अवधि में कंपनी की कुल Asset 27.55 करोड़ रुपए, Networth 12.62 करोड़ रुपए, Reserve एवं Surplus 6.36 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 3.42 करोड़ रुपए दर्ज की गई है।

IPO के संबंध में जानकारी: ‘Astron Multigrain Limited’ का IPO BSE SME प्लेटफार्म पर आज खुलकर 3 दिसम्बर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए Face Value के 29,20,000 शेयर 63 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 18.40 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। IPO का Market Lot Size 2000 शेयरों का है और Retail निवेशकों को 2 Lot के लिए आवेदन करना होगा। IPO का प्रबंधन प्रमुख Lead Manager कंपनी FinAx Capital Advisors Private Limited द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment