Home » Ashok Leyland की बिक्री अक्टूबर में 16 प्रतिशत बढक़र 17,820 इकाई पर पहुंची

Ashok Leyland की बिक्री अक्टूबर में 16 प्रतिशत बढक़र 17,820 इकाई पर पहुंची

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। वाणिज्यिक वाहन विनिर्माता कंपनी Ashok Leyland की कुल बिक्री अक्टूबर में 16 प्रतिशत बढक़र 17,820 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 15,310 इकाई बेची थीं। Ashok Leyland ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2025 में कंपनी की घरेलू बिक्री 16 प्रतिशत बढक़र 16,314 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2024 में 14,067 इकाई थीं। बयान में कहा गया कि अक्टूबर 2025 में घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 9,611 इकाई रही, जो पिछले साल इसी महीने में 8,437 इकाई थी।



You may also like

Leave a Comment