Friday, October 24, 2025 |
Home » Apple ने 2025 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में भारत को रिकॉर्ड 49 लाख iPhone भेजे

Apple ने 2025 की जुलाई-सितम्बर तिमाही में भारत को रिकॉर्ड 49 लाख iPhone भेजे

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज/नई दिल्ली (IANS)। टेक कंपनी Apple ने अपनी नई iPhone 17 सीरीज की सफलता और त्योहारी सीजन की मांग के बल पर भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक तिमाही शिपमेंट दर्ज की। कंपनी ने 2025 की जुलाई-सितम्बर तिमाही के दौरान देश में कुल 49 लाख स्मार्टफोन भेजे। रिसर्च फर्म Omdia शिपमेंट का यह आंकड़ा सालाना आधार पर 47 प्रतिशत की वृद्धि के साथ भारतीय बाजार में Apple के अब तक के सबसे मजबूत प्रदर्शन को दर्शाता है।

इसके अलावा, इस तिमाही में Apple के कुल ग्लोबल iPhone शिपमेंट में भारत का हिस्सा 9 प्रतिशत रहा, जो देश के लिए अब तक का सबसे बड़ा हिस्सा है। यह कंपनी की वैश्विक रणनीति में भारत के बढ़ते महत्व को दर्शाता है। 9 सितंबर को iPhone 17 सीरीज के लॉन्च ने रिकॉर्ड बिक्री में अहम भूमिका निभाई। नए लाइनअप में कई बड़े कैमरा अपग्रेड शामिल हैं, जिनमें 48 मेगापिक्सल Fusion मेन कैमरा और 48 मेगापिक्सल Fusion Ultra-Wide लेंस और Pro-Motion के साथ 6.3-इंच Super Retina XDR डिस्प्ले शामिल है।

इस डिवाइस में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए नया A19 चिप और Ceramic Shield 2 तकनीक भी है, जो तीन गुना बेहतर Scratch Resistance प्रदान करती है। Apple द्वारा इस साल भारत में अपनी अब तक की सबसे अधिक त्यौहारी तिमाही दर्ज करने की उम्मीद है, विश्लेषकों का अनुमान है कि iPhone 17 सीरीज की शुरुआती लोकप्रियता के कारण पिछले वर्ष की तुलना में बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-सितंबर अवधि में Apple ने लगभग 10 बिलियन डॉलर (88,500 करोड़ रुपए से अधिक) मूल्य के iPhone निर्यात किए, जो उद्योग के अनुमानों के अनुसार, पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 75 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। यह सफलता सरकार की ‘Make in India’ और उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (PLI) योजनाओं के मजबूत प्रचार को दर्शाती है, जिसने Apple को Tamil Nadu और Karnataka में उसके Manufacturing Base का विस्तार करने के लिए प्रोत्साहित किया है।

इस वर्ष भारत में उत्पादित लगभग 78 प्रतिशत iPhone अमेरिका को निर्यात किए गए, जबकि एक वर्ष पहले यह आंकड़ा 53 प्रतिशत था।



You may also like

Leave a Comment