बिजऩेस रेमेडीज/ बेंगलुरू/आईएएनएस Amazon Great Indian Festival के तहत, ग्रेट सेविंग्स सेलिब्रेशन #GST बचत उत्सव स्टोरफ्रंट ने विक्रेताओं को उपकरणों, फैशन, रोजमर्रा की जरूरतों और अन्य श्रेणियों में ग्राहकों को कुल 100 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी बचत का लाभ पहुँचाने में सक्षम बनाया. इस शॉपिंग फेस्टिवल ने अमेजन डॉट इनकी पहुंच और डिलीवरी की रफ्तार भी दर्शाई, जहां पहले 24 घंटों में किए गए 40 प्रतिशत ग्राहक ऑर्डर पूरे देश में उसी दिन या अगले दिन डिलीवर कर दिए गए. सिर्फ तीन दिनों के भीतर ही भारत के 100 प्रतिशत सेवा योग्य पिन कोड से ग्राहकों ने अमेजन डॉट इनपर ऑर्डर दिए, जिससे त्यौहार की खुशियां पूरे भारत के घर-घर तक पहुंच गई।
Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि विक्रेताओं को सहयोग देने और उन्हें सरकारी सुधारों के अनुरूप बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता के तहत, हमने 22 सितंबर से नई जीएसटी दरों पर बदलाव सुनिश्चित किया। टूल्स, टैक्स कोड्स के ऑटोमैटिक अपडेट, बदलावों पर मास्टर क्लास और अन्य माध्यमों से हमने लाखों विक्रेताओं को सक्षम बनाया कि वे आसानी से ग्राहकों तक जीएसटी लाभ पहुँचा सकें. अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के शुरुआती कुछ दिनों में ही विक्रेताओं ने 100 करोड़ रुपये से अधिक की जीएसटी बचत ग्राहकों तक पहुंचाई है। ग्राहक शानदार डील्स के साथ इन लाभों का फायदा उठाते हुए खरीदारी जारी रख सकते हैं, क्योंकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल दिवाली तक चलता रहेगा। सैमसंग के वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ डिजिटल अप्लायंसेज गुफरान आलम ने कहा कि Amazon Great Indian Festival के दौरान सैमसंग बिस्पोक एआई अप्लायंसेज़ को मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स से हम बेहद उत्साहित हैं, जिसमें रेफ्रिजरेटर, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर शामिल हैं. बिस्पोक एआई पोर्टफोलियो का योगदान अलग पहचान और मजबूत मार्केटिंग प्रयासों की वजह से काफी बढ़ा है( आज अमेजन पर बिकने वाले हर 2 सैमसंग अप्लायंसेज़ में से 1 बिस्पोक एआई रेंज का है. यह बढ़त ग्राहकों की हमारे साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर, 9 किलो/12 किलो फ्रंट-लोड वॉशिंग मशीन और विंडफ्री एयर कंडीशनर की पसंद से प्रेरित है. खास बात यह है कि सैमसंग का साइड-बाय-साइड रेफ्रिजरेटर अपने कैटेगरी में अकेला ऐसा मॉडल है, जिसने अमेजन पर टॉप 10 बेस्ट-सेलर्स में जगह बनाई है।




