Saturday, October 25, 2025 |
Home » ‘ Aluwind Infratech Limited’ को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन से 15.60 करोड़ रुपए का आर्डर मिला

‘ Aluwind Infratech Limited’ को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन से 15.60 करोड़ रुपए का आर्डर मिला

by Business Remedies
0 comments

नई दिल्ली। मुंबई आधारित ‘एलुविंड इंफ्राटेक लिमिटेड’ फसाड एवं फेनेस्ट्रेशन उद्योग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी ने शेयर बाजारों को सूचित किया है कि कंपनी को एलएंडटी कंस्ट्रक्शन (लार्सन एंड टुब्रो, एलएंडटी का भवन एवं कारखाना प्रभाग) से गुजरात में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (MAHSR), साबरमती डिपो के निर्माण के अग्रभाग और एल्यूमीनियम
ज्वाइनरी कार्यों के लिए ठेका पत्र प्राप्त हुआ है। ऑर्डर का कुल मूल्य 15,60,77,177/ रुपए है।

कारोबारी गतिविधियां:
अप्रैल 2003 में निगमित, एलुविंड इंफ्राटेक लिमिटेड विभिन्न प्रकार के एल्यूमीनियम उत्पादों का निर्माण और स्थापना करती है। इनमें विंडो, डोर्स, कर्टेन वाल्स, क्लैडिंग और ग्लेज़िंग सिस्टम शामिल हैं। ये सभी वास्तुकारों, सलाहकारों, बिल्डरों, संस्थानों और निगमों की अनूठी जरूरतों को पूरा करने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किए गए हैं। कंपनी ने मुंबई, पुणे, बैंगलोर और हैदराबाद सहित भारत के विभिन्न शहरों में उत्पाद बेचकर अपनी बाजार उपस्थिति का विस्तार किया है। कंपनी देश भर में ग्राहकों की सेवा के लिए व्यापक पहुंच और प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कंपनी की एक विनिर्माण इकाई पुणे, महाराष्ट्र में स्थित है जो 45000 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैली हुई है। कंपनी के ग्राहकों में एलएंडटी और बिड़ला जैसे रियल एस्टेट डेवलपर्स शामिल हैं, जो उन्हें प्रतिस्पर्धी बोली के माध्यम से विविध परियोजनाएं हासिल करने में मदद करते हैं।



You may also like

Leave a Comment