Home » Neet-2026 के परीक्षार्थियों के लिए Live Cource साबित होगा गेम-चेंजर : Allen Online

Neet-2026 के परीक्षार्थियों के लिए Live Cource साबित होगा गेम-चेंजर : Allen Online

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/कोटादेश के प्रमुख कोचिंग संस्थान ALLEN Career Instituteकी डिजिटल शाखा Allen Online की ओर से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत पर यूनीक लाइव नीट पैकेज की घोषणा की गई है। नीट-2026 की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए यह नीट-पॉवर प्लस कोर्स विशेष रूप से एड-ऑन रिसोर्स के रूप में डिजाइन किया गया है। इस कोर्स में ALLEN Kota की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज की लाइव क्लासेज शामिल हैं, जो कि पूरे देश के स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करेगी।
यह नया पैकेज आज से एलन डॉट इन पर उपलब्ध होगा। इसकी कक्षाएं मई के दूसरे सप्ताह में शुरू होंगी। इस घोषणा के बाद नीट पॉवर प्लस के माध्यम से मात्र 9990 रुपए की शुरुआती कीमत में देश के किसी भी कोने में प?ने वाले स्टूडेंट्स की एलन कोटा की अनुभवी व एक्सपर्ट फैकल्टीज से पढ़ाई की इच्छा पूरी हो सकेगी। Allenडिजिटल की सीईओ आभा माहेश्वरी ने बताया कि देश में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को मजबूती देने के लिए गुणवत्तापूर्ण अतिरिक्त संसाधनों की तलाश में रहते हैं। एलन ऑनलाइन देश के हर स्टूडेंट तक Allen की असाधारण शिक्षा पद्धति और अध्ययन सामग्री पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह कोर्स स्टूडेंट्स की नीट की तैयारी को उत्कृष्टता प्रदान करते हुए प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए डिजाइन किया गया है। पैकेज में नीट-2026 की तैयारी को मजबूत करने के लिए सभी आवश्यक टॉपिक्स शामिल किए गए हैं।



You may also like

Leave a Comment