बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। जयपुर आधारित ‘एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड’ विभिन्न प्रकार के कृषि-रासायनिक उत्पादों का निर्माण एवं बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर ३ अक्टूबर को होगा बंद।
कारोबारी गतिविधियां: 2002 में निगमित, एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड कृषि-रासायनिक उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला के निर्माण में संलग्न है जो फसलों के संपूर्ण जीवनचक्र को सहारा देते हैं। कंपनी के उत्पादों का उपयोग देश में खरीफ और रबी दोनों मौसमों में प्रमुख अनाज, सब्जियों और बागवानी फसलों की खेती में किया जाता है।
प्रोडक्ट पोर्टफोलियो:
कृषि रसायन: कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी और पादप वृद्धि नियामक।
उर्वरक: सूक्ष्म पोषक उर्वरक और जैव-उर्वरक।
तकनीकी श्रेणी के उत्पाद: कीटनाशक, शाकनाशी, कवकनाशी और उर्वरक जैसे कृषि रसायन निर्माण में प्रयुक्तरॉ एक्टिव इनग्रेडिएंट्स।
कंपनी मुख्य रूप से कॉर्पोरेट ग्राहकों को बीटूबी आधार पर प्रत्यक्ष बिक्री के माध्यम से संचालित होती है। कंपनी भारत के 19 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों में ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान कर रही है और संयुक्तअरब अमीरात, बांग्लादेश, चीन (हांगकांग सहित), तुर्की, मिस्र, केन्या और नेपाल को उत्पादों का निर्यात कर रही है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 397.97 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 14.87 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 457.21 करोड़ रुपए का राजस्व और 24.73 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 502.88 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 25.64 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 5.10 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 351.47 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 100.87 करोड़ रुपए, रिजर्व एवं सरप्लस 55.87 और कुल कर्ज 80.45 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.80 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार अधिक नहीं है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘एडवांस एग्रोलाइफ लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई और एनएसई मैनबोर्ड आज खुलकर 3 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा बुक बिल्ट इश्यू प्रणाली से 10 रुपए फेसवैल्यू के 1,92,85,720 शेयर 95 से 100 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 192.86 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
