Home » 78वें स्वतंत्रता दिवस पर रामाज् रिसोर्ट में फहराया तिरंगा

78वें स्वतंत्रता दिवस पर रामाज् रिसोर्ट में फहराया तिरंगा

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। टोंक रोड स्थित रामाज् रिसोर्ट पर 78 वें स्वतंत्रता दिवस पर रामाज् रिसोर्ट ऑनर मोहित टेलर, टोंक जिला आबकारी अधिकारी बाबूलाल जाट, टोंक सहायक आबकारी अधिकारी (आबकारी निरोधक दल) प्रद्युम्न सिंह और रिसोर्ट मैनेजर जिनेद्र सिंह नरुका, ऑपरेक्शन मैनेजर मोहन सिंह ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण किया।
मोहित टेलर ने इस मौके पर उपस्थित सभी कर्मचारियों और उनके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमको जो स्वतंत्रता प्राप्त हुई है वह अनेक महापुरुषों के बलिदान और लंबे संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है, इसलिए हम सबको अपने अधिकारों से ज्यादा अपने कर्तव्यों के बारे में सजग रहना चाहिए।



You may also like

Leave a Comment