बिजनेस रेमेडीज/New Delhi (IANS)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री Piyush Goyal ने बुधवार को कहा कि National Turmeric Board (NTB) देश के किसानों को सशक्त बना रहा है और भारतीय हल्दी के निर्यात को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा दे रहा है।
National Turmeric Board (NTB) की स्थापना के एक वर्ष पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बोर्ड ने अपने निर्धारित उद्देश्यों को हासिल करने की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है। Piyush Goyal ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि बोर्ड की स्थापना का उद्देश्य हल्दी के उत्पादन को बढ़ाना, किसानों को सशक्त बनाना और दुनिया भर में हल्दी के निर्यात को बढ़ावा देना है।
उन्होंने कहा कि बोर्ड ने इन लक्ष्यों को हासिल करने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। मंत्री ने आगे कहा कि वह बोर्ड की निरंतर सफलता की कामना करते हैं, ताकि यह किसानों की सहायता करता रहे, व्यापारियों और निर्यातकों के लिए नए अवसर खोले और भारत की समृद्धि को वैश्विक बाजार तक पहुंचाए। इस बीच, वित्त वर्ष 2024-25 में भारत से हल्दी के निर्यात में 50.7 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। यह निर्यात पिछले वित्त वर्ष के 226.58 million dollar से बढ़कर 341.54 million dollar तक पहुंच गया।
संसद के शीतकालीन सत्र में वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री Jitin Prasada ने जानकारी दी कि वर्ष 2024-25 में भारत से 1.76 लाख metric tonne से अधिक हल्दी का निर्यात हुआ, जबकि 2023-24 में यह आंकड़ा 1.62 लाख metric tonne था। भारत का वैश्विक हल्दी बाजार में लगभग 66 प्रतिशत हिस्सा है। वर्ष 2020 से भारत से हल्दी आयात करने वाले शीर्ष पांच देशों में Bangladesh, United Arab Emirates (UAE), United States, Malaysia और Morocco शामिल हैं।
National Turmeric Board (NTB) हल्दी से बने नए उत्पादों को बढ़ावा देने, हल्दी और उससे जुड़े उत्पादों के प्रति अंतर्राष्ट्रीय बाजार में जागरूकता बढ़ाने और इनके उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है। इसके साथ ही बोर्ड हल्दी की आपूर्ति श्रृंखला को मजबूत और टिकाऊ बनाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रहा है। निर्यात को प्रोत्साहन देने के लिए बेहतर बुनियादी ढांचे, परिवहन सुविधाओं और गुणवत्ता एवं सुरक्षा मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने की दिशा में भी बोर्ड द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।




