Maheshwari School Old Student Association के तत्वाधान में MBCL के चौथे संस्करण का आगाज आज Jai Club के प्रागंण में श्री अंशुमान भोमिया IPS Officer के कर कमलो से हुआ। विशिष्ठ अतिथि श्री Maheshwari समाज के पूर्व अध्यक्ष श्री प्रदीप जी बाहेती थे। महसोसा संस्था के अध्यक्ष CA. शरद काबरा व सचिव श्री संजीव जैन ने बताया कि महसोसा Jaipur के सबसे पुराने एवं Renowned School के पूर्व छात्रों की संस्था हैं जिसमें 25000 से अधिक सदस्य हैं।
इस Tournament के Host 2009 Batch के अभिषेक लाटा व अनिक गुप्ता ने बताया कि इस Tournament में 25 विभिन्न वर्षों की Teams भाग ले रही हैं व दो दिन चलने वाले इस Tournament में कुल 58 Matches खेले जायेंगे व जीतने वाली Team को Trophy, नगद राशि एवं विभिन्न प्रकार के Prizes दिये जायेंगे। 2009 Batch के लवनीश खगारोत व कन्हैया Maheshwari ने बताया कि Tournament में हिस्सा ले रही Teams को तीन Groups में बाँटा गया हैं व तीनों Groups में विजेता व उपविजेता घोषित किये जायेंगे। इस Tournament के मुख्य प्रायोजक Orthopedic Surgeon Dr. आशीष राना गोयल व सह-प्रायोजक Advocate गर्वित खण्डेलवाल हैं। Tournament का समापन Sunday, 16 November 2025 की रात्री में MHS के भूतपूर्व विद्यार्थी व पूर्व विधायक श्री अशोक जी लाहोटी के कर कमलों से होगा।




