Friday, January 9, 2026 |
Home » अक्टूबर में देश की कारोबारी गतिविधियों में हुई वृद्धि, Services PMI 58.9 के स्तर पर पहुंचा

अक्टूबर में देश की कारोबारी गतिविधियों में हुई वृद्धि, Services PMI 58.9 के स्तर पर पहुंचा

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (IANS)। S&P Global Data द्वारा गुरुवार को जारी डेटा के अनुसार, HSBC India Services Purchasing Managers’ Index (PMI) इस वर्ष अक्टूबर में 58.9 दर्ज किया गया, जो दर्शाता है कि भारत के services sector की growth कुल मिलाकर मजबूत बनी हुई है। HSBC India Services PMI Business Activity Index 50 मार्क के साथ-साथ अपने लंबे समय के औसत 54.3 से काफी ऊपर रहा।

डेटा से जानकारी मिलती है कि मजबूत demand और हालिया GST rate cut से गतिविधियों को समर्थन मिलता रहा, लेकिन competition और भारी बारिश की वजह से विकास की गति सीमित हो गई। HSBC की Chief India Economist Pranjul Bhandari ने कहा, “competition का दबाव और भारी बारिश के कारण services sector की गति कुछ धीमी रही। हालांकि, बावजूद इसके services PMI अभी भी 50 के अपने neutral level से ऊपर बना हुआ है। यह अपने long-run average से काफी ऊपर रहा है।”

रिपोर्ट में कहा गया है कि बीते महीने अक्टूबर में नए business में तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि, बाढ़ और बढ़ती competition की वजह से demand प्रभावित हुई। इसके अलावा, international trade भी बढ़ते रहे, लेकिन इस वर्ष मार्च के बाद यह सबसे धीमी दर रही, जो भारतीय services के लिए मजबूत लेकिन घटती foreign demand की ओर इशारा करता है।

धीमी गति के बावजूद service providers भविष्य के लिए business activity को लेकर आशावादी बने हुए हैं। इस बीच, मजबूत demand और GST rate cut की वजह से अक्टूबर में manufacturing activity बढ़कर 59.2 हो गई। अक्टूबर में HSBC India Manufacturing Purchasing Managers’ Index सितंबर के 57.7 से अधिक रहा, जो सेक्टर में तेजी से हुए सुधार को दर्शाता है। अक्टूबर का 59.2 अगस्त में रिकॉर्ड किए गए 59.3 से थोड़ा ही कम था।

Pranjul Bhandari ने अक्टूबर में manufacturing activity बढ़ने को लेकर कहा कि बीते महीने मजबूत demand ने output को बढ़ावा दिया। इससे नौकरियों के अवसर पैदा हुए और कंपनियों को नए orders मिले।



You may also like

Leave a Comment