Thursday, October 2, 2025 |
Home » GST 2.0 लागू होने के बाद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में जबरदस्त उछाल

GST 2.0 लागू होने के बाद भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स बिक्री में जबरदस्त उछाल

Air Conditioners, TVs और Dishwashers पर GST रेट कट से ग्राहक उत्साहित; स्मार्टफोन और लैपटॉप में भी भविष्य में GST कटौती संभव

by Business Remedies
0 comments
India Electronics Sales Surge GST 2.0 AC TVs Dishwashers

GST 2.0 के नए रेट लागू होने के साथ ही भारत में Electronics Sales में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। फेस्टिव सीजन में E-commerce platforms और retail channels पर ग्राहकों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

इंडस्ट्री जानकारों ने कहा कि Air Conditioners, Televisions और Dishwashers जैसे आइटम्स पर GST रेट 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। ICEA के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू के अनुसार, यह लंबे समय से उद्योग की मांग थी। रेट कट से घरेलू मांग बढ़ेगी और उपभोग को बढ़ावा मिलेगा, जिससे भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स manufacturing को भी फायदा होगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में GST में और कटौती संभव है, खासकर Smartphones और Laptops पर, जिससे इनके रेट 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत किए जा सकते हैं। इस कदम से डिजिटल इंक्लूजन को बढ़ावा मिलेगा और ग्राहकों के लिए कीमत कम होगी।

Counterpoint Research के तरुण पाठक ने कहा कि सेल के पहले दिन ग्राहकों की प्रतिक्रिया शानदार रही और सभी चैनलों पर सकारात्मक माहौल देखा गया। CMR Industry Research Group के प्रभु राम ने कहा कि कर की कम दर से लोग पुराने डिवाइस को अपग्रेड करेंगे और नई खरीदारी को प्राथमिकता देंगे।

GST 2.0 और फेस्टिव प्रमोशन के प्रभाव से भारत में Electronics Market में खरीदारी का उत्साह बढ़ा है और विशेषज्ञ उम्मीद कर रहे हैं कि यह प्रवृत्ति त्योहारों के दौरान भी बनी रहेगी।



You may also like

Leave a Comment