Sunday, December 7, 2025 |
Home » ARTHA BHARAT ने शुरू की ग्लोबल विस्तार की योजना, 3 अरब डॉलर AUM का लक्ष्य

ARTHA BHARAT ने शुरू की ग्लोबल विस्तार की योजना, 3 अरब डॉलर AUM का लक्ष्य

by Business Remedies
0 comments

 

गिफ्ट सिटी। अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी अब एक ग्लोबल विस्तार की रणनीति पर काम कर रही है। इसका बड़ा लक्ष्य है कि साल 2030 तक 3 अरब डॉलर एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) तक पहुंचा जाए। अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी, पहली कैटेगरी III AIF विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक है, जिसने अपने स्पेशल सिचुएशन्स फंड का डोमिसाइल मॉरिशस से बदलकर गिफ्ट सिटी कर लिया है।

पहले से ही गिफ्ट सिटी से काम करने वाले सबसे बड़े फंड मैनेजमेंट संस्थानों में शामिल अर्थ भारत अब अपना विस्तार मिडिल ईस्ट (मध्य पूर्व) तक कर रहा है। कंपनी अबू धाबी ग्लोबल मार्केट्स (ADGM) में अपनी मौजूदगी बनाने की प्रक्रिया में है। वहां उसे भारतीय प्रवासी समुदाय और सरकारी (सॉवरेन) व अर्ध-सरकारी फंड्स से बढ़ती रुचि में अच्छे अवसर दिखाई दे रहे हैं।

अर्थ भारत इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स आईएफएससी एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर सचिन सावरिकर ने कहा कि , “मिडिल ईस्ट दुनिया में भारतीय प्रवासियों का सबसे बड़ा केंद्र है और लंबे समय से भारत में पैसे भेजने (रेमिटेंस) का बड़ा केंद्र रहा है। हमने मुबाडाला, कतर निवेश प्राधिकरण और अबू धाबी निवेश प्राधिकरण जैसे सॉवरेन फंड द्वारा भारत में बढ़ते निवेश भी देखे हैं। जीसीसी (GCC) देशों में हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स (HNI), फैमिली ऑफिस और सॉवरेन वेल्थ फंड्स (SWF) की बढ़ती संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम अबू धाबी ग्लोबल मार्केट्स में अपना संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं।”

कंपनी ने हाल ही में गिफ्ट सिटी में 2,300 वर्ग फुट का किराए का ऑफिस लिया है। इसके साथ ही, दुबई में 10 सीटों वाला 1,200 वर्ग फुट का ऑफिस भी खोला है। इसी तरह का एक और ऑफिस अबू धाबी ग्लोबल मार्केट्स में खोलने की योजना है।

अर्थ भारत गैर-अमेरिकी निवेशकों के लिए फीडर फंड शुरू करने की योजना बना रहा है, ताकि वे अपनी रणनीतियों में पैसा लगा सकें, जिनमें शामिल हैं:

अर्थ ग्लोबल ऑपर्च्युनिटीज फंड : भारत के सबसे बड़े विदेशी डिस्ट्रेस्ड डेट फंड (मुसीबत में फंसे कर्ज पर आधारित फंड) में से एक, जिसने अपने 7 साल के कार्यकाल के केवल 2 साल में ही 6 गुना रिटर्न दिया है।

अर्थ ग्लोबल मल्टीप्लायर फंड : एक लॉन्ग-शॉर्ट हेज फंड जो अमेरिकी बाजारों को लक्षित करता है, जिसने 2.5 महीने से भी कम समय में 13.4% का एब्सॉल्यूट रिटर्न दिया है।

अर्थ भारत एब्सॉल्यूट रिटर्न फंड एक ऐसा आर्बिट्रेज फंड है जो अमेरिकी डॉलर में निवेश करता है। यह फंड शेयरों (इक्विटी), कमोडिटी और इंटरेस्ट रेट फ्यूचर्स में पैसा लगाता है। जिसका उद्देश्य सरप्लस फंड को शॉर्ट टर्म के लिए निवेश कर निवेशकों के लिए फिक्स्ड इनकम से बेहतर रिटर्न हासिल करना है।

सावरिकर का कहना है कि, “हम मानते हैं कि अगर हम अपने निवेशकों को बेहतर और सुरक्षित रिटर्न दें, और यह सब ईमानदारी और उच्च नैतिक मानकों के साथ करें, तो हम वैश्विक निवेश जगत में अपनी अलग पहचान बना पाएंगे और अपने बड़े लक्ष्य तक पहुंच सकेंगे।”

सावरिकर लगभग 20 सालों तक ओमान में रहे हैं और उन्होंने बैंक मस्कट के साथ भी लंबे समय तक काम किया है, इसलिए उन्हें GCC (खाड़ी सहयोग परिषद) के बाजारों में निवेश और काम करने का अच्छा अनुभव है।

मिडिल ईस्ट के अलावा, अर्थ भारत अब मॉरीशस में भी अपना ऑफिस खोल रहा है। इस ऑफिस का उपयोग अमेरिका के निवेशकों के लिए फीडर फंड रखने के लिए किया जाएगा, जो गिफ्ट सिटी द्वारा मैनेज होने वाले फंड में निवेश करेंगे।

कंपनी ने अपनी ग्रोथ को सपोर्ट देने के लिए, गिफ्ट सिटी, भारत में शिल्प ट्विन टावर्स में 7,500 वर्ग फुट का अपना कार्यालय खरीदने के लिए 7.5 करोड़ रुपये का सौदा भी किया है। यह कदम उनके मौजूदा जगह को 3 गुना बढ़ा देगा और यहां एक बड़ी निवेश टीम काम कर सकेगी।

अलग अलग देशों में फैलाव (डाइवर्सिफिकेशन) और कई सोर्स से निवेश लाकर, अर्थ भारत को उम्मीद है कि उसका यह ग्लोबल विस्तार 2030 तक 3 अरब डॉलर एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) का लक्ष्य हासिल करने में अहम भूमिका निभाएगा।



You may also like

Leave a Comment