बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर S.S. Jain Subodh PG Mahavidyalaya में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले देशभर के 15 चुनिंदा समाजसेवियों को National Social Icon Awards 2025 से सम्मानित किया गया।
यह भव्य समारोह यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर S.S. Jain Subodh PG College, जयपुर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अरुण चतुर्वेदी अध्यक्ष वित्त आयोग (कैबिनेट मंत्री) राजस्थान सरकार और कार्यक्रम की अध्यक्ष मंजू शर्मा (सांसद, जयपुर) उपस्थित रहे। कॉलेज की प्राचार्या प्रो. रेनू जोशी ने मंच साझा करते हुए विजेताओं का उत्साहवर्धन किया और कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने के लिए प्रेरित करते हैं।
समारोह का संचालन यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के संस्थापक योगेश चौधरी, सह-संस्थापक अमित भारद्वाज, और आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ. विशाल गौतम ने किया। संस्थापक योगेश चौधरी ने अपने संबोधन में कहा हमारा उद्देश्य युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोडऩा है ताकि वे परिवर्तन के वाहक बन सकें। चार वर्षों में यह संगठन हजारों युवाओं तक पहुँचा है और अब यह एक राष्ट्रीय आंदोलन का रूप ले चुका है। इस बार सम्मान पाने वाले समाजसेवियों में शामिल हैं, साध्वी नीलीमा विश्वास (चंडीगढ़), यशवंत कुमार तंडन (छत्तीसगढ़), कीर्ति गर्ग (दिल्ली), आयुष कुमार (दादरा नगर हवेली) मकवाना राजेश्वरी (गुजरात), हर्ष व मीना क्षिकांत (हरियाणा), जीवन सिंह (जम्मू-कश्मीर), पवन नायक (महाराष्ट्र), आकाश के. (कर्नाटक), अंजु सूर्यवंशी (मध्य प्रदेश), जसोंबतरणा (ओडिशा), प्रत्यूष जैन (राजस्थान), शिवम सारस्वत (उत्तर प्रदेश), अमित चक्रवर्ती (पश्चिम बंगाल) समारोह के अंत में मुख्य अतिथियों ने कहा कि ऐसे पुरस्कार युवा पीढ़ी को समाज में सकारात्मक योगदान के लिए प्रेरित करते हैं। यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि पूरे भारत के युवाओं की बढ़ती सामाजिक चेतना का प्रतीक है।




