बिजनेस रेमेडीज़/जयपुर। विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन भवन में जीएसटी संवाद एवं जागरूकता कार्यक्रम हुआ। अध्यक्ष जगदीश सोमानी व समस्त कार्यकारिणी विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने संवाद कार्यक्रम में उपस्थित रहे। पदाधिकारियों ने संवाद में आए अधिकरियों का पुष्प माला व दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया गया।
इस मौके पर अध्यक्ष जगदीश सोमानी ने कहा कि नवीनतम जीएसटी परिवर्तनों और उनके निहतार्थों का विश्लेषण, जीएसटी विभाग में किए गए बदलाव आदि की विस्तृत जानकारी दी। व्यापार व व्यवसाय में आने वाली जीएसटी से सबंधित सभी समस्याओं का निराकरण करेें।। संस्था के सदस्य उद्यमियों को जीएसटी विभाग की सुविधाओं का लाभ मिले एवं नई नई जानकारी प्राप्त होती रहे। जीएसटी से संबंधित जानकारी से जागरुकता के लिए विभिन्न संवाद सत्र कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होता रहना चाहिए।
जीएसटी विभाग से आए हुए राजेंद्र प्रसाद वर्मा सहायक आयुक्त , डोली गिल अधीक्षक, अरविंद कुमार अधीक्षक, प्रवीण सिंघन अधीक्षक, वेदपाल सिंह अधीक्षक, श्रवन सारण अधीक्षक, कश्मीरी लाल निरीक्षक व मुबारक अली निरीक्षक एवं अन्य अधिकारीगणो ने अपने उद्बोदन में जीएसटी में किए गए बदलाव एवं विविध योजनाओं की जानकारी से अवगत कराया। नियोक्ता एवं जीएसटी विभाग के क्या दायित्व है से अवगत कराया, जीएसटी विभाग द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सेवाओं जैसे अनुपालना, संयुक्त घोषणा पत्र द्वारा संशोधन करना, ऑनलाइन दावे प्रस्तुत किया जाना, प्रिंसिपल नियोक्ता पोर्टल पर विस्तार से अवगत कराया गया एवं अधिकतम पंजीयन कराने का आग्रह किया। अधिकारियों ने पूर्ण आश्वासन दिया कि व्यापारियों एवं व्यवसायों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने दी जाएगी व सभी के साथ पूरा सहयोग किया जाएगा।




