Monday, January 12, 2026 |
Home » Mahindra के Farm Equipment Business ने मई 2025 में भारत में 38,914 ट्रैक्टर यूनिट्स बेचे

Mahindra के Farm Equipment Business ने मई 2025 में भारत में 38,914 ट्रैक्टर यूनिट्स बेचे

by Business Remedies
0 comments

मुंबई, 02 जून 2025: महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस (FEB), जो महिंद्रा ग्रुप का हिस्सा है, ने मई 2025 के लिए अपने ट्रैक्टर बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। मई 2025 में घरेलू बाजार में ट्रैक्टरों की बिक्री 38,914 यूनिट्स रही, जबकि मई 2024 में यह आंकड़ा 35,237 यूनिट्स था। मई 2025 में कुल ट्रैक्टर बिक्री (घरेलू + निर्यात) 40,643 यूनिट्स रही, जो कि पिछले साल इसी महीने के 37,109 यूनिट्स की तुलना में अधिक है। इस दौरान 1,729 ट्रैक्टरों का निर्यात किया गया।

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के फार्म इक्विपमेंट बिजनेस के प्रेसिडेंट वीजय नाकरा ने कहा: “हमने मई 2025 में घरेलू बाजार में 38,914 ट्रैक्टर बेचे, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10% की वृद्धि है। दक्षिण-पश्चिम मानसून का सामान्य से पहले और अच्छा आगमन खरीफ की बुवाई के लिए अनुकूल रहेगा। धान की बुवाई के लिए भूमि की तैयारी अच्छे से चल रही है। धान और अन्य खरीफ फसलों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) में वृद्धि की स्वीकृति किसानों के बीच सकारात्मक भावना लाएगी। जलाशयों का बेहतर स्तर, रिकॉर्ड अनाज उत्पादन की सरकारी घोषणा और विभिन्न योजनाओं की शुरुआत किसानों को अधिक उत्पादकता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगी, जिससे ट्रैक्टर की मांग को भी बल मिलेगा। इसी दौरान हमने निर्यात बाज़ार में 1,729 ट्रैक्टर बेचे हैं।”



You may also like

Leave a Comment