Home » जेईई-एडवांस्ड में एलन के कार्तिकेय गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप

जेईई-एडवांस्ड में एलन के कार्तिकेय गुप्ता ने किया ऑल इंडिया टॉप

by Business Remedies
0 comments

कोटा। देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-एडवांस्ड का परिणाम आईआईटी रूडकी द्वारा जारी कर दिया गया। परिणामों में एक बार फिर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता सिद्ध की है। एलन के क्लासरूम कोचिंग स्टूडेंट कार्तिकेय गुप्ता ने ऑल इंडिया टॉप किया है।
संस्था के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट ने एक बार फिर श्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप-10 में रैंक 1 दी है। कार्तिकेय दो साल से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट हैं। एलन क्लासरूम प्रोग्राम से यह तीसरी बार रैंक-1 है। इससे पहले एलन क्लासरूम स्टूडेंट चित्रांग मूर्दिया ने 2014 में और अमन बंसल ने 2016 में ऑल इंडिया टॉप कर चुके हैं। सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट में ऑल इंडिया रैंक-1 पर एलन स्टूडेंट नलिन खंडेलवाल रहे, इसके साथ ही अरूणांग्शु भट्टाचार्य ने जिपमेर में टॉप किया। इसके साथ ही एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के ही क्लासरूम प्रोग्राम के छात्र निशांत अभंगी ने ऑल इंडिया रैंक 6 तथा कौस्तुभ धिगे ने रैंक 7 तथा आदित्य बडोला ने रैंक 11 प्राप्त की है। एलन के सम्बित बेहरा ने एससी कैटेगिरी में रैंक 1 प्राप्त की है।
सात में से तीन जोन टॉपर एलन से : माहेश्वरी ने बताया कि आईआईटी के सात जोन में तीन जोन टॉपर एलन से रहे। इसमें आईआईटी मुम्बई जोन में कार्तिकेय गुप्ता, खडगपुर जोन में गुडिपटे अनिकेत एवं आईआईटी रूडकी जोन से जयेश सिंगला ने टॉप किया है। माहेश्वरी ने बताया कि आईआईटी रूडकी द्वारा 27 मई को दो पारियों में यह परीक्षा देश के 155 परीक्षा शहरों में आयोजित करवाई गई। जारी किए गए परिणामों में काउंसलिंग के लिए क्वालीफाइड विद्यार्थी ही 23 आईआईटी की 11279 सीटों पर प्रवेश ले सकेंगे। इस वर्ष जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 372 अंकों की हुई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 186-186 अंकों के थे। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के क्लासरूम स्टूडेंट कार्तिकेय गुप्ता ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा-2019 में ऑल इंडिया प्रथम रैंक प्राप्त की है। महाराष्ट्र के छोटे से कस्बे चंद्रपुर निवासी कार्तिकेय इससे पहले जेईई मेन परीक्षा में 100 पर्सेन्टाइल स्कोर कर ऑल इंडिया 18 वीं रैंक की तथा महाराष्ट्र स्टेट का सैकंड टॉपर रहा। इसी वर्ष 12वीं कक्षा 93.7 प्रतिशत अंकों से उत्त्तीर्ण की। कार्तिकेय ने बताया कि आईआईटी मुम्बई में सीएस ब्रांच मिलने को लेकर निश्चित था, लेकिन ऑल इंडिया टॉप करूंगा, ऐसा नहीं सोचा था।



You may also like

Leave a Comment