बिजऩेस रमेडीज/कोटा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम -जेईई-मेन 2023 सेशन-2 का परिणाम शनिवार को जारी कर दिया। इसमें जनरल और ओबीसी केटेगिरी के टॉप एक हजार में मोशन के 72 विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग केटेगिरी के टॉप एक हजार में मोशन के दस विद्यार्थी हैं।
मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि जेईई मेन 2023 के अंतिम परीक्षा परिणाम में मोशन के होनहारों ने फिर सफलता का परचम लहराया है। मोशनाइट्स ने एक बार फिर अपनी कड़ी मेहनत और लगन से साबित कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति से कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यार्थियों ने निरंतर श्रेष्ठ परिणाम देते हुए संस्थान की शानदार शैक्षणिक पृष्ठभूमि को बनाए रखा है। अभी तक प्राप्त हुए परिणामों के अनुसार मोशन के 8497 में से 5993 विद्यार्थियों ने जेईई (मेन)-2023 एग्जाम क्वालिफाइ कर जेईई एडवांस एग्जाम की आहर्ता हासिल की है। हमारे 70.53 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे हैं। इस तरह इस बार भी मोशन का सफलता पर्सेंटेज शानदार रहा है। मोशन के 498 विद्यार्थियों ने टॉप दस हजार में अपनी जगह बनाई है।
टॉपर्स का अभिनंदन : इस अवसर पर संस्थान में खुशी का माहौल रहा। मोशन के द्रोणा कैम्पस में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। जॉइंट डायरेक्टर और जेईई डिवीजन के हेड रामरतन द्विवेदी, अकेडमिक हेड निखिल श्रीवास्तव एवं अन्य फैकल्टीज ने चयनित विद्यार्थियों और टॉपर्स का अभिनंदन किया। वक्ताओं ने कहा कि देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के परिणाम में मोशन के सितारों ने अपनी और फेकल्टीज की मेहनत के दम पर जोरदार चमक बिखेरी है।
परीक्षा परिणाम से सफल विद्यार्थी बेहद खुश हैं। उनके परिवार में भी जश्न का माहौल है। अनुभव साझा करते हुए इन टॉपर्स ने कहा कि परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र सिर्फ निरंतर प्रयास व कड़ी मेहनत है।




