बिजऩेस रेमेडीज/जयपुर।
जयपुर कला महोत्सव के दौरान 26 जनवरी 2024 को जवाहर कला केंद्र में ‘‘आजादी के रंग’’ फैशन शो में एमिटी यूनिवर्सिटी राजस्थान, जयपुर के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। 24 से 28 जनवरी 2024 तक पांच दिवसीय आयोजन के दौरान फैशन शो की थीम महिलाओं की योग्यता और मूल्यों को इंगित करते हुए महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करेगी।
एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के हैड प्रोफेसर शम्बादित्या राज ने जानकारी देते हुए बताया कि, ऐतिहासिक संदर्भ में महिलाओं ने शक्ति और अधिकार को व्यक्त करने के लिए पोशाक का बहुत सोच-समझकर उपयोग किया था। पांच दिवसीय आयोजन में महिला शक्ति को प्रदर्शित करते हुए मेटल क्राफ्ट, स्कल्पचर, टेक्सटाइल, पेपरमेशी, फोटोग्राफी, जूलरी, पोटरी, वुड क्राफ्ट के आर्टिटिस्ट अपने-अपने हुनर का लाइव प्रदर्शन करेंगे। एमिटी यूनिवर्सिटी जयपुर के वाइस चांसलर प्रोफेसर (डॉ.) अमित जैन ने अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महोत्सव के दौरान विद्यार्थी विभिन्न प्रोफेशनल्स से मुलाकात कर अपने-अपने अनुभव शेयर करेंगे। फैशन शो के दौरान रिया पंवार, गुर्निश कौर, हर्षिता सैनी, नरेश चैधरी, इशिका सैनी, हर्षिता कुमावत, संस्कृति, आकांक्षा चैधरी अपने ब्रांड्स के परिधानों का प्रदर्शन करेंगे।




