बिजनेस रेमेडीज/वड़ोदरा। भारत में ‘जॉय ई-बाईक’ ब्राण्ड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत तिपहिया वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने फ्लीट ऑपरेशन्स एवं लास्ट-माईल डिलीवरी मोबिलिटी में अपनी मौजूदगी को सशक्त बना लिया है।
स्पीडफोर्स ईवी के साथ साझेदारी में हैदराबाद में 100 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को सफलतापूर्वक डिप्लॉय करने के बाद कंपनी अब कोलकाता, पुणे और अहमदाबाद में 400 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन डिप्लॉय कर रही है। हैदराबाद में डिप्लॉयमेन्ट की सफलता के बाद देश भर में उद्योग जगत के प्लेयर्स एवं विभिन्न क्षेत्रों में मांग बढ़ गई है। वार्डविजर्ड के आधुनिक समाधानों और इसके व्यापक सर्विस नेटवर्क ने वाहनों के लिए रिकॉर्ड अपटाईम को सुनिश्चित किया है तथा ऑपरेशन्स की दक्षता बढ़ाकर एवं डिलीवरी पार्टनर्स की कमाई बढ़ाकर उन्हें सक्षम बनाया है। यह नया विस्तार उद्योग जगत के मुख्य प्लेयर्स के लिए डिलीवरी के संचालन को अनुकूलित कर क्विक-कॉमर्स और ई-कॉमर्स को सशक्त बनाएगा।
दोपहिया वाहनों के दायरे से आगे बढक़र वार्डविजर्ड स्पीडफोर्स ईवी और कैबेस (राईड-प्लेटफॉर्म) के साथ साझेदारी में महाराष्ट्र में 200 एल5 यात्री इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन भी डिप्लॉय करेगी। इस पहल का उद्देश्य ऑटो चालकों को कमाई के बेहतर अवसर उपलब्ध कराना तथा यात्रियों को रोजमर्रा में परिवहन के त्वरित एवं किफायती विकल्प उपलब्ध कराना है।
इसके अलावा वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी ने हाल ही में एम्प वोल्ट्स के साथ साझेदारी की थी, जो इस विस्तार में मुख्य पार्टनर है। एम्प वोल्ट का व्यापक ईवी चार्जिंग नेटवर्क डिप्लॉय किए गए फ्लीट के सुगम संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। ये सभी प्रयास व्यापक एवं स्थायी ईवी सिस्टम बनाने की वार्डविजर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। इस अवसर पर यतिन गुप्ते, चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेशक, वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड ने कहा, ‘‘हैदराबाद डिप्लॉयमेन्ट की सफलता ने हमारे इंटीग्रेटेड फ्लीट समाधानों की विश्वसनीयता और प्रभाविता को साबित कर दिया है। 400 इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के डिप्लॉयमेन्ट और राइड-सेक्टर में 200 एल5 यात्री इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहनों को डिप्लॉय करने की योजनाओं के साथ, हम डिलीवरी पार्टनर्स की क्षमता बढ़ाना चाहते हैं।
साथ ही यात्रियों को भी भरोसेमंद, हाई-परफोर्मेन्स ईवी के माध्यम से यात्रा का सहज अनुभव प्रदान करना चाहते हैं। लम्बी बैटरी रेंज, आसान चार्जिंग जैसे फीचर्स लास्ट माईल मोबिलिटी के लिए अनुकूल समाधान उपलब्ध कराते हैं। हमने वित्तीय वर्ष 25-26 के दौरान भारत के कई राज्यों में राईड सेक्टर में 5000 एल5 यात्री इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन डिप्लॉय करने का लक्ष्य रखा है। स्पीडफोर्स ईवी, एम्पवोल्ट्स और केबेस के साथ हमारी साझेदारी इलेक्ट्रिक परिवहन को सभी हितधारकों के लिए सुलभ, किफायती और आर्थिक रूप से फायदेमंद बनाएगी।’’ इस विस्तार के साथ वार्डविजर्ड इनोवेशन्स एण्ड मोबिलिटी लिमिटेड लास्ट माईल डिलीवरी मोबिलिटी को नया आयाम देने और राईड सेक्टर में विस्तार के साथ भारत के इलेक्ट्रिक फ्लीट सिस्टम में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए तैयार है।
आने वाले समय में कंपनी ने अपनी डिप्लॉयमेन्ट योजनाओं को गति प्रदान करने, मुख्य महानगरों में अपने फ्लीट को बढ़ाने तथा देश के लॉजिस्टिक्स परिवेश में स्मार्ट मोबिलिटी समाधानों को शामिल करने हेतु साझेदारियों के विस्तार की योजनाएं बनाई हैं।




