Friday, October 24, 2025 |
Home » UPI ने बनाया रिकॉर्ड: 1.02 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन, Festive Season में बढ़ी Shopping

UPI ने बनाया रिकॉर्ड: 1.02 लाख करोड़ रुपए का लेनदेन, Festive Season में बढ़ी Shopping

धनतेरस पर UPI Transactions में नया कीर्तिमान, Retail और Premium Segment दोनों में Festive Demand बढ़ी

by Business Remedies
0 comments
UPI transactions record during Diwali 2025, festive shopping surge

Finance Minister निर्मला सीतारमण ने बताया कि Unified Payments Interface (UPI) ने 18 अक्टूबर यानी Dhanteras के दिन 1.02 लाख करोड़ रुपए का रिकॉर्ड लेनदेन दर्ज किया। इस दौरान कुल लेनदेन की संख्या 75.4 करोड़ रही, जो अब तक का सबसे बड़ा एक-दिन का आंकड़ा है।

Minister ने कहा कि Dhanteras से लेकर Diwali तक के 3 दिनों में UPI transactions का average 73.69 करोड़ रहा, जबकि पिछले साल यह संख्या 64.74 करोड़ थी।

इस साल Retailers के लिए दीपावली धमाकेदार रही, और GST rate cuts से Consumption में बढ़ोतरी हुई। Families को इस festive season में अपने budget के भीतर अधिक खरीदारी का मौका मिला।

वित्त मंत्री ने आगे कहा:
“Lab-grown हीरों से लेकर Casual Wear और Home Decor तक, बाजार के बड़े और premium segment दोनों में तेजी आई। GST slab rationalization और दरों में कमी से Families के लिए बचत बढ़ी और Demand को boost मिला।”

All India Traders Federation (CAT) के अनुसार, Navratri से Diwali तक Goods की बिक्री 5.40 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गई, जिसमें करीब 65,000 करोड़ रुपए की Services भी शामिल हैं।

CAT Research & Trade Development Society ने बताया कि यह पिछले साल की 4.25 लाख करोड़ रुपए की festive sales से 25% ज्यादा है। Retail की हिस्सेदारी 85% रही और Offline market में भी demand अच्छी रही।

GST cuts की वजह से Confectionery, Home Decor, Shoes, Ready-made Clothes, Durable Goods और Daily Essentials में price competition बेहतर हुआ, जिससे Consumers की shopping बढ़ी।



You may also like

Leave a Comment