Home » TVS Motor की कुल बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढक़र 5,43,557 इकाई रही

TVS Motor की कुल बिक्री अक्टूबर में 11 प्रतिशत बढक़र 5,43,557 इकाई रही

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली। TVS Motor Company ने बताया कि अक्टूबर 2025 में उसकी बिक्री 11 प्रतिशत बढक़र 5,43,557 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 4,89,015 इकाई थी। Company ने एक बयान में कहा कि पिछले महीने कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 10 प्रतिशत बढक़र 5,25,150 इकाई हो गई, जबकि अक्टूबर 2024 में यह 478,159 इकाई थी। Company ने आगे कहा कि घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री आठ प्रतिशत बढक़र 4,21,631 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 3,90,489 इकाई थी। अक्टूबर 2025 में मोटरसाइकिलों की बिक्री पिछले साल इसी महीने में 2,30,822 इकाइयों से 16 प्रतिशत बढक़र 2,66,715 इकाई हो गई। स्कूटरों की बिक्री पिछले महीने सात प्रतिशत बढक़र 2,05,919 इकाई हो गई। Company ने कहा कि Electric Vehicles की बिक्री अक्टूबर 2025 में 32,387 इकाई रही, जो सालाना आधार पर 11 प्रतिशत अधिक है।



You may also like

Leave a Comment