Sunday, October 19, 2025 |
Home » TVS Motor Company ने ‘डिज़ाइन इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए ‘टीवीएस इंडस’ डिज़ाइन ऑनर्स लॉन्च किया

TVS Motor Company ने ‘डिज़ाइन इन इंडिया’ को बढ़ावा देने के लिए ‘टीवीएस इंडस’ डिज़ाइन ऑनर्स लॉन्च किया

by Business Remedies
0 comments

* टीवीएस इंडस एक राष्ट्रीय मंच है, जो भारत की सोच और रचनात्मकता पर आधारित अगली पीढ़ी के मोबिलिटी आइडियाज़ को सामने लाने का अवसर देगा।

* युवा क्रिएटर्स को आमंत्रित किया जा रहा है ताकि वे ऐसे समाधान तैयार करें जो भविष्य-उन्मुख, सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक और वैश्विक स्तर पर प्रभावी हों।

बेंगलुरु, 4 अगस्त 2025: दो और तीन-पहिया वाहनों में वैश्विक अग्रणी टीवीएस मोटर कंपनी (TVSM) ने ‘टीवीएस इंडस डिज़ाइन ऑनर्स’ की शुरुआत की है। यह एक वार्षिक मंच होगा जो दूरदर्शी डिज़ाइन प्रतिभाओं को बढ़ावा देगा और मोबिलिटी के भविष्य को नई परिभाषा देगा। डिज़ाइन-आधारित नवाचार पर केंद्रित यह पहल ‘मेक इन इंडिया’ के साथ-साथ ‘डिज़ाइन इन इंडिया’ की भावना को भी आगे बढ़ाती है। भारत की विविध जीवनशैली, परिदृश्य और लोगों से प्रेरित, सार्थक और समावेशी समाधानों पर ध्यान देते हुए, टीवीएस इंडस डिज़ाइन ऑनर्स भारत को एक वैश्विक डिज़ाइन हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम करेगा।

“इंडस” शब्द की प्रेरणा सिंधु घाटी सभ्यता से ली गई है, जो विश्व की सबसे प्राचीन और उन्नत सभ्यताओं में से एक थी। यह टीवीएस मोटर की उस आकांक्षा का प्रतीक है जिसमें भारत की समृद्ध डिज़ाइन विरासत को प्रगतिशील और भविष्य-दृष्टि वाली सोच से जोड़ा गया है। यह पहल आधुनिक मोबिलिटी में उसी उन्नत, उद्देश्यपूर्ण और मानव-केंद्रित भावना को पुनर्जीवित करने का प्रयास है।

टीवीएस मोटर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट – डिज़ाइन, अमित राजवड़े ने कहा, “डिज़ाइन कल्पना और प्रभाव के बीच की कड़ी है। टीवीएस इंडस डिज़ाइन ऑनर्स के माध्यम से हम एक ऐसा मंच बना रहे हैं, जहां अगली पीढ़ी के डिज़ाइनर, विचारक और क्रिएटर्स भारतीय मोबिलिटी को हमारी पहचान और भविष्य की दिशा का एक मौलिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़ा हुआ रूप दे सकते हैं। यह पहल डिज़ाइन-आधारित नवाचार और सतत मोबिलिटी के प्रति टीवीएस मोटर की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इस मंच का उद्देश्य डिज़ाइन में भारतीय युवाओं की रुचि बढ़ाना है, ताकि डिज़ाइन और नॉन-डिज़ाइन दोनों पृष्ठभूमि से आने वाली प्रतिभाएं मोबिलिटी का भविष्य गढ़ें और वैश्विक स्तर पर संवाद को नई दिशा दें।”

यह प्रतियोगिता भारतीय छात्रों, युवा प्रोफेशनल्स और डिज़ाइन प्रेमियों के लिए खुली है। 2025 संस्करण की थीम भारत के चार विशिष्ट क्षेत्रों – थार, सह्याद्री, कच्छ और मुंबई – से प्रेरित है। प्रतिभागियों से व्यक्तिगत प्रविष्टियां आमंत्रित की जा रही हैं, जिनमें मोनोव्हील, टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर प्रारूपों पर आधारित मोबिलिटी कॉन्सेप्ट्स हों और जिनमें पर्यावरणीय, सामाजिक और सांस्कृतिक प्रासंगिकता झलके। रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो रहे हैं और प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2025 है।

प्रविष्टियों का मूल्यांकन डिज़ाइन और मोबिलिटी क्षेत्र के विशेषज्ञों की जूरी द्वारा किया जाएगा। जजिंग मानदंडों में मौलिकता, संदर्भ के अनुकूल होना, उपयोगकर्ता-केंद्रितता और व्यावहारिकता शामिल होंगे। शीर्ष तीन विजेताओं को 5 लाख रुपये तक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे, साथ ही व्यूअर्स चॉइस अवॉर्ड और टीवीएसएम डिज़ाइन टीम में इंटर्नशिप के अवसर भी मिलेंगे।

प्रतिभागी आधिकारिक वेबसाइट www.tvsindus.com पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी प्रविष्टियां जमा कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता पूरी तरह निशुल्क है, केवल व्यक्तिगत प्रतिभागियों के लिए है और किसी भी शैक्षणिक पृष्ठभूमि से आवेदन का स्वागत करती है। टीवीएस इंडस डिज़ाइन ऑनर्स की शुरुआत के साथ, टीवीएस मोटर डिज़ाइन-आधारित नवाचार और सतत मोबिलिटी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मज़बूत कर रहा है, साथ ही भारत के नए क्रिएटर्स को वैश्विक डिज़ाइन मंच पर अग्रणी बनने का अवसर दे रहा है।



You may also like

Leave a Comment