Monday, December 1, 2025 |
Home » स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों से कबाड़ बेचकर केंद्र ने 4,085 करोड़ रुपए कमाए: डॉ. जितेंद्र सिंह

स्वच्छता अभियान के तहत सरकारी कार्यालयों से कबाड़ बेचकर केंद्र ने 4,085 करोड़ रुपए कमाए: डॉ. जितेंद्र सिंह

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies/नई दिल्ली (IANS)। केंद्रीय मंत्री Dr. Jitendra Singh ने रविवार को कहा कि केंद्र सरकार ने विशेष स्वच्छता अभियान के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न कार्यालयों से Electronic Scrap सहित अन्य Scrap के निपटान में 4,085.24 करोड़ रुपए की कमाई की है। केंद्रीय मंत्री Dr. Jitendra Singh ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का सबसे बड़ा फायदा यह हुआ कि बेकार सामग्री, पुराना Furniture और कबाड़ हटने से 231.75 लाख वर्ग फुट जगह खाली हुई, जिसका किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। मंत्री ने कहा कि दिलचस्प बात यह है कि कबाड़ बेचकर अर्जित 4,085 करोड़ रुपए से अधिक की राशि एक विशाल Space Mission या कई Chandrayaan Space Missions के कुल Budget के बराबर हो सकती है, जबकि कबाड़ हटने के बाद खाली हुई जगह में एक विशाल Mall का निर्माण कराए जाने के लिए पर्याप्त है।

Dr. Singh ने कहा कि प्रधानमंत्री Narendra Modi ने लाल किले की प्राचीर से स्वच्छता का आह्वान किया था, जो जल्द ही एक जन अभियान में बदल गया। इस क्रम में पहले ही वर्ष में चार लाख से अधिक शौचालय बनाए गए। साथ ही सरकारी कार्यालयों से अनावश्यक Files, टूटे हुए Furniture आदि का कबाड़ हटाने के लिए भी अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि 2021 में प्रधानमंत्री Modi की सलाह पर यह निर्णय लिया गया था कि स्वच्छता एक सतत आंदोलन है, इसलिए October महीने में गांधी जयंती 2 October से 31 October तक एक समर्पित विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें सभी सरकारी मंत्रालयों और Departments से सक्रिय रूप से भाग लेने और प्राप्त कार्यों की नियमित रिपोर्ट तैयार करने की बात की गई है।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष विशेष स्वच्छता अभियान 4.0 के अंत में लगभग 3,300 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इस दौरान 1,000 करोड़ रुपए राज्य को दिए गए। 2 October से 31 October 2025 तक चलने वाले इस वर्ष के विशेष अभियान 5.0 के माध्यम से 788.53 करोड़ रुपए जोड़े गए। परिणामस्वरूप, अब तक अर्जित कुल राशि 4,085 करोड़ रुपए से अधिक है।



You may also like

Leave a Comment