बिजनेस रेमेडीज/देहरादून (IANS) | उत्तराखंड ने देश के startup ecosystem में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking के पांचवें संस्करण में उत्तराखंड को मजबूत startup ecosystem विकसित करने के लिए ‘Leader’ के रूप में मान्यता दी गई है। DPIIT, भारत सरकार के Ministry of Commerce and Industry के अंतर्गत आता है।
इस ranking में उत्तराखंड को Leader category में स्थान मिला है, जो राज्य की innovation-driven policies और entrepreneurship-friendly environment को दर्शाता है। National Startup Day के अवसर पर इस उपलब्धि के लिए उत्तराखंड सरकार के Industries Department को प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
यह सम्मान इस बात का प्रमाण है कि राज्य ने अपनी Startup Policy के माध्यम से innovation को बढ़ावा देने, investment आकर्षित करने और युवाओं को self-employment से जोड़ने की दिशा में ठोस प्रगति की है। उत्तराखंड की इस उपलब्धि को national level पर एक model के रूप में भी देखा जा रहा है।
राज्य सरकार ने बीते वर्षों में entrepreneurs के लिए अनुकूल policies तैयार कीं, processes को सरल बनाया और एक मजबूत startup ecosystem विकसित किया। इससे नए ventures को गति मिली और स्थानीय युवाओं को अपने ideas को business में बदलने के अवसर प्राप्त हुए।
इस उपलब्धि पर Chief Minister Pushkar Singh Dhami ने इसे प्रदेश के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने social media platform X पर पोस्ट करते हुए कहा,
“उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग द्वारा जारी States’ Startup Ecosystem Ranking (5th Edition) में उत्तराखंड को मजबूत startup ecosystem विकसित करने के लिए ‘Leader’ के रूप में मान्यता प्रदान की गई है। इस उपलब्धि के लिए समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह सम्मान प्रदेश के सभी entrepreneurs और startups के समर्पित प्रयासों का परिणाम है।
हमारी सरकार उत्तराखंड को देश का अग्रणी startup hub बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रदेश के युवाओं में innovation और entrepreneurship की अपार क्षमता है, और सरकार हर स्तर पर उनका मार्गदर्शन और सहयोग कर रही है।”




