Home » Star Health ने राजीव खेर को बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्तकिया

Star Health ने राजीव खेर को बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में नियुक्तकिया

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/चेन्नईभारत की सबसे बड़ी रिटेल Health Insurnace Company, Star Health एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (Star Health Insurance) ने स्वतंत्र निदेशक राजीव खेर को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। यह निर्णय 29 अप्रैल 2025 को आयोजित बोर्ड की बैठक में लिया गया। यह नियुक्ति भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) की स्वीकृति के अधीन है।
राजीव खेर के पास अंतरराष्ट्रीय व्यापार, औद्योगिक विकास, सतत नीति और विनियामक शासन में चार दशकों से अधिक का उत्कृष्ट अनुभव है। वे भारत सरकार के पूर्व वाणिज्य सचिव और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने पर्यावरण और वाणिज्य मंत्रालयों में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं और प्रतिस्पर्धा अपीलीय न्यायाधिकरण के सदस्य भी रहे हैं। वे भारत की विदेश व्यापार नीति (2015-2020) के निर्माण, अंतरराष्ट्रीय व्यापार वार्ताओं के नेतृत्व और वैश्विक मानकों के अनुरूप नीतिगत ढांचे तैयार करने के लिए विख्यात हैं। उनकी विशेषज्ञता की सराहना सरकार, वैश्विक कंपनियों और नीति संस्थानों द्वारा की जाती है।
अपनी नियुक्ति पर टिप्पणी करते हुए, राजीव खेर ने कहा कि यह जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए गर्व और सम्मान की बात है, खासकर ऐसे समय में जब स्वास्थ्य बीमा भारत की सामाजिक और आर्थिक स्थिरता का एक प्रमुख आधार बनता जा रहा है। Star Health ने इस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाई है और ग्राहकों को सबसे पहले रखने की नीति के साथ नवाचार और निष्पादन में एक मजबूत प्रतिष्ठा अर्जित की है। मैं बोर्ड और प्रबंधन के साथ मिलकर शासन को मजबूत करने, दीर्घकालिक मूल्य निर्माण और कंपनी को बदलते स्वास्थ्य और बीमा परिदृश्य में मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर हूं। हमारी प्राथमिकता समावेशी विकास, नैतिक नेतृत्व और संस्थागत उत्कृष्टता पर बनी रहेगी।
घोषणा का स्वागत करते हुए, Star Health के मैनेजिंग डाइरेक्टर एवं सीईओ आनंद रॉय ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि इस महत्वपूर्ण समय पर श्री राजीव खेर हमारे बोर्ड का नेतृत्व करेंगे। उनकी दूरदर्शी नेतृत्व क्षमता, व्यापक नीतिगत अनुभव और सार्वजनिक हित व शासन की गहरी समझ Star Health के अगले विकास चरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उनकी विशेषज्ञता और नेतृत्व हमारी कंपनी को एक उद्देश्य-प्रेरित, भविष्य-तैयार संगठन के रूप में आगे बढ़ाने में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। हम उनके नेतृत्व में समावेशी और भरोसेमंद स्वास्थ्य बीमा को और सुलभ बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करेंगे।



You may also like

Leave a Comment