Monday, January 19, 2026 |
Home » आज खुलेगा ‘Spinaroo Commercial Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Spinaroo Commercial Limited’ का IPO

3 अप्रैल 2025 को बंद होगा कंपनी का IPO

by Business Remedies
0 comments
Spinaroo Commercial Limited

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। कोलकाता के हावड़ा आधारित ‘स्पिनारू कमर्शियल लिमिटेड’ एल्युमीनियम होम फॉयल, कंटेनर और विभिन्न प्रकार के पेपर प्रोडक्ट्स निर्माण एवं बिक्री करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 3 अप्रैल को बंद होगा।

कारोबारी गतिविधियां: 17 अगस्त, 2012 को निगमित, स्पिनारू कमर्शियल लिमिटेड एल्युमिनियम फॉयल कंटेनर, एल्युमिनियम होम फॉयल, पेपर कप, पेपर प्लेट, पेपर बाउल और पेपर कप के लिए अर्ध-संसाधित सामग्री के निर्माण में लगी हुई है, जिसमें पेपर कोटिंग, प्रिंटिंग और ब्लैंकिंग शामिल है। कंपनी पेपर कप से संबंधित मशीनरी की एक श्रृंखला भी प्रदान करती है, जैसे कि हाई-स्पीड पेपर कप बनाने वाली मशीनें, फ्लेक्सो प्रिंटिंग मशीनें और स्वचालित रोल डाई-कटिंग मशीनें। इससे ग्राहकों को व्यापक एंड-टू-एंड सहायता प्रदान होती है। कंपनी बेहतरीन कच्चे माल से बने उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करती है।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 47.44 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 0.52 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 53.13 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 0.93 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 40.84 करोड़ रुपए का राजस्व और 1.40 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 21.02 करोड़ रुपए का राजस्व और 0.61 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने करीब 3 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। 30 सितंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 1.12 फीसदी दर्ज किया गया। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज अधिक नहीं है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘स्पिनारू कमर्शियल लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 3 अप्रैल 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 19,94,000 शेयर 51 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 10.17 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी फिनशोर मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment