बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। जयपुर आधारित ‘सोढानी कैपिटल लिमिटेड’ एचएनआई निवेशकों के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने और फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूशन सर्विस क्षेत्र में काम करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा मुंबई, महाराष्ट्र में एक कार्यालय परिसर के अधिग्रहण, ब्रांड दृश्यता बढ़ाने हेतु वित्तपोषण व्यय, म्यूचुअल फंड निवेश आवेदन का विकास, नए कार्यालय परिसर और मौजूदा कार्यालय परिसर के लिए सूचना प्रौद्योगिकी (सॉफ्टवेयर सहित हार्डवेयर) इंफ्रास्ट्रक्चर प्राप्त करने हेतु व्यय की पूर्ति, सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति और प्रस्तावित कार्यालय परिसर के लिए आंतरिक कार्य राशि जुटाने हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर १ अक्टूबर २०२५ को बंद होगा।
कारोबारी गतिविधियां: 1992 में निगमित, सोढानी कैपिटल लिमिटेड एक फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है। यह कंपनी रिटेल निवेशकों और हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) के लिए म्यूचुअल फंड पर केंद्रित वित्तीय उत्पाद वितरण सेवाएँ प्रदान करती है ताकि उन्हें अपने वित्तीय लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद मिल सके। कंपनी जयपुर में सेमिनार और परामर्श आयोजित करती है और यहाँ मजबूत उपस्थिति रखती है। यह वेबिनार, ऑनलाइन सेवाएँ भी प्रदान करती है और विविध म्यूचुअल फंड उत्पादों के लिए शीर्ष परिसंपत्ति प्रबंधकों के साथ साझेदारी करती है।
वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 2.48 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 1.20 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 3.75 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 4.13 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.18 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 53.26 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है।
वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की कुल असेट 7.60 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 7.42 करोड़ रुपए, रिजर्व एवं सरप्लस 1.16 और कुल कर्ज 0.05 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.07 का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार ना के बराबर है।
आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘सोढानी कैपिटल लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 1 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 21,00,000 शेयर 51 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 10.71 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 2000 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी बोनान्ज़ा पोर्टफोलियो लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।
