Thursday, December 11, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Shrinath Paper Products Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Shrinath Paper Products Limited’ का IPO

निवेशक 28 फरवरी 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के IPO में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
Shrinath Paper Products Limited

बिजनेस रेमेडीज। महाराष्ट्र के औरंगाबाद आधारित ‘Shrinath Paper Products Limited’ उद्योगों को कोटेड, खाद्य-ग्रेड, मशीन-ग्लेज्ड और ऐडहेसिव पेपर प्रदान करने वाली प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर २८ फरवरी को बंद होगा।

यह करती है कंपनी: 2011 में निगमित, श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड उन उद्योगों को आपूर्ति श्रृंखला समाधान प्रदान करने में लगी हुई है जो अपनी विनिर्माण प्रक्रियाओं में कोटेड, खाद्य-ग्रेड, मशीन-ग्लेज्ड और एडहेसिव पेपर जैसी कागज सामग्री का उपयोग करते हैं। कंपनी विभिन्न कागजों की आपूर्ति करती है, जिनमें सब्लिमेशन बेस पेपर, थर्मल बेस पेपर, स्ट्रॉ पेपर, कप स्टॉक पेपर, सुरक्षा पीएसए शीट, उच्च शक्ति वाले पेपर, सी2एस और सी1एस पेपर इत्यादि शामिल हैं।

कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने 141.75 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.34 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 206.7 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 4.38 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 189.67 करोड़ रुपए का राजस्व और 4.39 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 78.62 करोड़ रुपए का राजस्व और 2.41 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी साल दर साल अच्छे वित्तीय परिणाम प्रस्तुत कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी ने 3.06 फीसदी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन अर्जित किया है। वित्त वर्ष 2025 में 31 दिसंबर 2024 को समाप्त अवधि में कंपनी की असेट्स 62.25 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 21.34 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 6.99 करोड़ रुपए और कुल कर्ज 31.37 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘श्रीनाथ पेपर प्रोडक्ट्स लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 28 फरवरी 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 53,10,000 शेयर 44 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 23.36 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 3000 शेयरों का है। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी गैलेक्टिको कॉर्पोरेट सर्विसेज लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment