Saturday, October 25, 2025 |
Home » Sensex-Nifty की slow opening, US-China trade tension और बढ़ती oil prices से market pressure में

Sensex-Nifty की slow opening, US-China trade tension और बढ़ती oil prices से market pressure में

Global cues ke बीच Indian stock market me हल्की गिरावट, लेकिन analysts बोले — “Nifty 25,780 ke ऊपर रहा to trend positive रहेगा”

by Business Remedies
0 comments
Indian stock market opens lower amid US-China trade tensions and rising crude oil prices

मुंबई,

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजारों की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई क्योंकि खबरें हैं कि अमेरिका चीन के साथ 2020 के ट्रेड डील पर दोबारा जांच शुरू कर सकता है।

इसके अलावा, रूस पर नए अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते बढ़ती क्रूड ऑयल की कीमतें भी इन्वेस्टर सेंटिमेंट पर दबाव डाल रही हैं।

ओपनिंग बेल पर Sensex 113 अंकों या 0.13% गिरकर 84,443 पर था, जबकि Nifty 27 अंकों या 0.10% फिसलकर 25,866 पर खुला।

मार्केट एनालिस्ट्स के अनुसार, “Nifty फिलहाल sideways to bullish मूड में है और 25,700–25,750 के key सपोर्ट लेवल्स के ऊपर मजबूती से टिके रहने पर अपट्रेंड जारी रह सकता है।”

एनालिस्ट्स ने आगे कहा, “Immediate resistance 25,950 पर है, जबकि आगे के टारगेट 26,000 और 26,100 तक रहेंगे। जब तक इंडेक्स 25,780 के ऊपर क्लोज होता है, ओवरऑल ट्रेंड पॉजिटिव बना रहेगा।”

Top laggards में Hindustan Unilever, Kotak Bank, Axis Bank, Titan, Power Grid, ITC, NTPC, Tech Mahindra और Maruti Suzuki जैसे heavyweight स्टॉक्स शामिल रहे, जिनमें 3.5% तक की गिरावट देखने को मिली।

वहीं ICICI Bank, Tata Steel, BEL, Mahindra & Mahindra, Bharti Airtel, HDFC Bank और SBI के शेयर ग्रीन में ट्रेड कर रहे थे, जिससे ओवरऑल लॉसेज़ कुछ हद तक लिमिट रहे।

Broader market में खरीदारी जारी रही — Nifty MidCap इंडेक्स 0.05% और SmallCap इंडेक्स 0.09% की मामूली बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।

Sector-wise performance में मेटल स्टॉक्स टॉप पर रहे, Nifty Metal इंडेक्स 1% चढ़ा। वहीं Realty और Financial Services इंडेक्स में भी हल्की बढ़त रही।

इसके विपरीत, FMCG स्टॉक्स पर दबाव दिखा, जिससे Nifty FMCG इंडेक्स 1.4% गिरा और यह दिन का सबसे कमजोर सेक्टर बना।

मार्केट एक्सपर्ट्स ने सलाह दी कि “high volatility और mixed signals के बीच traders को buy-on-dips strategy अपनानी चाहिए, लेकिन साथ ही leverage का इस्तेमाल सोच-समझकर करें।”

उन्होंने कहा कि rallies पर partial profit-booking और tight trailing stop-loss रखना risk management के लिए जरूरी रहेगा।



You may also like

Leave a Comment