State Bank of India (SBI) को Global Finance, New York से 2025 के लिए World’s Best Consumer Bank और Best Bank in India अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। Piyush Goyal ने SBI के योगदान और वित्तीय समावेशन की सराहना की।
News Content (Hindi + English Mix):
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (IANS) – भारत के सबसे बड़े बैंक State Bank of India (SBI) को न्यूयॉर्क बेस्ड Global Finance द्वारा दो प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया: World’s Best Consumer Bank 2025 और Best Bank in India 2025।
केंद्रीय मंत्री Piyush Goyal ने कहा कि यह सम्मान SBI की उत्कृष्ट सेवा और वैश्विक ग्राहक विश्वास के लिए दिया गया है। उन्होंने सभी SBI कर्मचारियों को हार्दिक बधाई दी और बताया कि बैंक की वित्तीय समावेशन और समाज के हर वर्ग की सेवा की प्रतिबद्धता भारत की ग्रोथ स्टोरी में अहम भूमिका निभा रही है।
SBI के समूह अध्यक्ष Challa Srinivasulu Shetty ने कहा, “ग्लोबल फाइनेंस द्वारा हमारी प्रतिबद्धता को मान्यता देना हमारे लिए सम्मान की बात है। डिजिटल और टेक्नोलॉजी निवेश के जरिए हम प्रतिदिन 65,000 नए ग्राहकों को जोड़ते हैं। हमारा मोबाइल एप्लिकेशन 10 करोड़ से अधिक ग्राहकों को सेवा देता है, जिसमें 1 करोड़ दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता हैं।”
इस दोहरी मान्यता से SBI की innovation, customer excellence और financial inclusion में वैश्विक स्थिति मजबूत होती है। हाल ही में, SBI ने SME Digital Business Loan योजना के तहत 2.25 लाख लोन प्रोसेस किए हैं, जिनकी कुल क्रेडिट सीमा 74,434 करोड़ रुपए है।
