Home » महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एमबी हॉस्पिटल में छह करोड़ की मशीन भेंट करेगा रोटरी क्लब मेवाड़

महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर से बचाने के लिए एमबी हॉस्पिटल में छह करोड़ की मशीन भेंट करेगा रोटरी क्लब मेवाड़

रोटरी क्लब मेवाड़ का पदस्थापना समारोह आयोजित

by Business Remedies
0 comments

बिजनेस रेमेडीज़/उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ के संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान जनहित से जुड़े दो बड़े प्रोजेक्ट करेगा। जिसमें एक प्रोजेक्ट एमबी हॉस्पीटल में सर्वाईकल कैंसर से जूझ रही महिलाओं को उपचार के लिये 6 करोड़ की लागत की मशीन एवं बर्ड पार्क में घायल पक्षियों के ईलाज के लिये क्लिनिक खोलेगा, ताकि उन्हें समय पर उपचार उपलब्ध हो सकें।
वे आज स्पेक्ट्र रिसोर्ट एण्ड स्पा में आयोजित क्लब के वर्ष 2024-25 के पदस्थापना समारोह में क्लब की 23 वर्षो सेवा यात्रा के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विगत 23 वर्षो के दौरान क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यो ने नये आयाम स्थापित किये है।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के पूर्व निदेशक एवं टीआरएफ वर्ष 2022-26 के ट्रस्टी डॉ. भरत पण्ड्या ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. स्नेहदीप भाणावत एवं सचिव सुनीत को शपथ दिलाते हुए कहा कि क्लब द्वारा इस वर्ष किये जाने वाले दोनो बड़े प्रोजेक्ट के लिये ग्लोबल ग्रान्ट प्राप्त करने हेतु प्रोपर तरीके से रोटरी फाउण्डेशन में आवेदन करें। इसके पश्चात उस ग्रान्ट को दिलवानें का वे हरसंभव प्रयास करेंगें। निश्चित रूप से ऐसे पुनीत कार्य कें लिये वे हर संभव प्रयास करेंगे। जो व्यक्ति या संगठन अपने लिये नहीं वरन् दूसरों के लिये कार्य करें, वह महान होता है। हर पल कुछ नया और कुछ अच्छा करने का प्रयास करना चाहिये।



You may also like

Leave a Comment