नए महीने की शुरुआत के साथ बुधवार को कई बड़े वित्तीय और नियामक बदलाव लागू हुए, जिनका असर रेलवे टिकटिंग, पोस्टल सर्विस, पेंशन और बैंकिंग पर देखने को मिलेगा।
📌 मुख्य बदलाव
1. रेलवे टिकटिंग (IRCTC)
-
जनरल टिकट की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आधार-आधारित गाइडलाइन्स
-
फ्रॉड एजेंट्स द्वारा रिजर्वेशन सिस्टम के दुरुपयोग को रोकने का उद्देश्य
2. स्पीड पोस्ट (India Post)
-
स्पीड पोस्ट चार्ज में संशोधन
-
पैकेज की सुरक्षा के लिए OTP-आधारित डिलीवरी सिस्टम
3. पेंशन नियम (PFRDA)
-
नेशनल पेंशन सिस्टम और संबंधित योजनाओं के लिए फीस संरचना में बदलाव
-
गैर-सरकारी सदस्य अब अक्टूबर से 100% तक इक्विटी निवेश कर सकते हैं
4. बैंकिंग बदलाव
-
HDFC: प्रीमियम क्लाइंट्स के लिए नए पात्रता नियम; टीआरवी मानदंड अपडेट
-
PNB: लॉकर फीस और सर्विस रिक्वेस्ट चार्जेस में वृद्धि
-
RBI: स्मॉल बिजनेस लोन और वर्किंग कैपिटल लोन के लिए नई गाइडलाइन्स
-
Tier 3 और Tier 4 शहरी सहकारी बैंकों को ज्वैलर्स और मैन्युफैक्चरिंग/इंडस्ट्रियल गतिविधियों में लोन देने की अनुमति
-
Borrowers अब fixed-rate loans पर switch कर सकते हैं
-
इन बदलावों का मकसद ग्राहकों को सुरक्षा, पारदर्शिता और बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है।
