Thursday, November 20, 2025 |
Home » देश की अद्भुत कलाएं और बढ़ती हुई ताकत दिखा रहीं कि हम ‘विकसित भारत’ की राह पर तेजी से अग्रसर : Piyush Goyal

देश की अद्भुत कलाएं और बढ़ती हुई ताकत दिखा रहीं कि हम ‘विकसित भारत’ की राह पर तेजी से अग्रसर : Piyush Goyal

by Business Remedies
0 comments

Business Remedies / New Delhi (आईएएनएस)। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री Piyush Goyal ने गुरुवार को 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में Defence Pavilion का दौरा करते हुए कहा कि देश ‘विकसित भारत’ की राह पर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “भारत की यह अद्भुत कलाएं और बढ़ती हुई ताकत दिखाती हैं कि देश PM Modi के नेतृत्व में 2047 तक विकसित भारत की ओर तेजी से आगे बढ़ रहा है।” केंद्रीय मंत्री Goyal ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह हम सब के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज भारत Defence Sector में आत्मनिर्भर बन रहा है।

Defence के हथियार भारत में बन रहे हैं। हमारे काबिल Officer, Engineers, Scientist और Innovators के काम को मैं साधुवाद देता हूं।” उन्होंने आगे कहा कि PM Modi के नेतृत्व में 10 वर्षों में भारत एक Defence Equipment आयातक की जगह Defence Equipment निर्यातक बना है। इसके लिए PM Modi को बधाई देता हूं। युवाओं को लेकर उन्होंने कहा, “हमारे Skilled युवा नए Innovation की ओर बढ़ें। भारत अधिक से अधिक शस्त्र बनाने के लिए तैयार हो। हमारे Scientist और Innovators जितना ज्यादा Research and Development में रुचि लेंगे यह देश को उतना ही सशक्त और सुरक्षित बनाएगा।”

पिछले दिनों ही रक्षा राज्य मंत्री Sanjay Seth और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग व इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री Jitin Prasada ने 44वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में रक्षा उत्पादन विभाग द्वारा स्थापित Dedicated Pavilion का उद्घाटन किया था। रक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस मंडप में कुल 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम (DPSU) और ‘Innovation for Defence Excellence (iDEX)’ कार्यक्रम से जुड़े Cutting-Edge Defence Startup अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। DDP Pavilion भारत के Defence Manufacturing Ecosystem की बढ़ती क्षमता, Technological Innovation और आत्मनिर्भरता का प्रदर्शन करता है। इस प्रदर्शनी में State-of-the-Art Defence Product, Advanced Technology और Land System, Naval Platform, Aerospace और उभरते Technology Domain में Innovative Solution को प्रदर्शित किया जा रहा है।



You may also like

Leave a Comment