Thursday, December 11, 2025 |
Home » स्वामी रामदेव ने मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर पतंजलि की राष्ट्रीय सेवाओं की घोषणा की

स्वामी रामदेव ने मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर पतंजलि की राष्ट्रीय सेवाओं की घोषणा की

पतंजलि देशभर में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा, 750 स्थानों पर फ्री हेल्थ चेकअप व लीवर उपचार कैम्प लगाएगा।

by Business Remedies
0 comments
स्वामी रामदेव ने पतंजलि की नई राष्ट्रीय सेवाओं का एलान किया – प्रतिभा पुरस्कार, हेल्थ कैम्प और स्वदेशी आंदोलन।

पतंजलि द्वारा देश के प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया जाएगा पुरस्कृत, 750 स्थानों पर हेल्थ कैम्प का आयोजन

बिजनेस रेमेडीज/दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर स्वामी रामदेव ने दिल्ली में प्रेस वार्ता कर पतंजलि की नई राष्ट्रीय सेवाओं की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है और पतंजलि इसमें अहम योगदान देगा।

प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार

देशभर के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए पतंजलि ने प्रधानमंत्री प्रतिभा पुरस्कार की घोषणा की है। इसके तहत सीबीएसई, बीएसबी और स्टेट बोर्ड के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को ₹11,000 से ₹51,000 तक की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।

हेल्थ चेकअप एवं लीवर उपचार

देश के 750 से अधिक स्थानों पर फ्री मेडिकल चेकअप, योग और हेल्थ कैम्प लगाए जाएंगे। साथ ही क्रोनिक लीवर डिजीज, फैटी लीवर और लीवर सिरोसिस के मरीजों को निशुल्क औषधि और उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि ने योग-आयुर्वेद व रिसर्च आधारित औषधियों से हजारों असाध्य रोगियों को स्वस्थ किया है।

स्वदेशी आंदोलन और विकसित भारत अभियान

स्वामी रामदेव ने कहा कि भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पतंजलि ‘स्वदेशी आंदोलन’ को घर-घर तक पहुँचाएगा। उन्होंने विदेशी कंपनियों के उत्पादों का बहिष्कार करने और स्थानीय उत्पादों को अपनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि मोदी जी का “विकसित भारत अभियान” केवल उनका नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सपना है।

शिक्षा क्षेत्र में योगदान

स्वामी रामदेव ने मैकाले द्वारा थोपी गई शिक्षा व्यवस्था को बदलने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड के माध्यम से लाखों विद्यालयों को स्वदेशी शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जाएगा ताकि ऐसे व्यक्तित्व तैयार हों जो वैश्विक नेतृत्व कर सकें।



You may also like

Leave a Comment