Monday, September 29, 2025 |
Home » आज खुलेगा ‘Om Metallogic Limited’ का IPO

आज खुलेगा ‘Om Metallogic Limited’ का IPO

निवेशक 1 अक्टूबर 2025 तक कर सकेंगें कंपनी के आईपीओ में आवेदन

by Business Remedies
0 comments
Om Metallogic Limited

बिजनेस रेमेडीज/जयपुर। हरियाणा के फरीदाबाद आधारित ‘ओम मेटालोजिक लिमिटेड’ एल्युमीनियम स्क्रैप रीसाइकलिंग क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख कंपनी है। कंपनी द्वारा मौजूदा विनिर्माण इकाई के आधुनिकीकरण और विस्तार के लिए वित्तपोषण, कार्यशील पूंजी की आवश्यकता का आंशिक वित्तपोषण, कंपनी द्वारा लिए गए कुछ उधारों का पूर्ण या आंशिक पुनर्भुगतान/पूर्व-भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आईपीओ लाया जा रहा है। कंपनी का आईपीओ आज खुलकर 1 अक्टूबर को बंद होगा।

कारोबारी गतिविधियां: 2011 में निगमित, ओम मेटालोजिक लिमिटेड, एल्युमीनियम आधारित धातु स्क्रैप को रीसायकल कर उच्च गुणवत्ता वाले एल्युमीनियम मिश्रधातुओं जैसे सिल्लियां का उत्पादन करने के व्यवसाय में लगी हुई है। इन इनगॉट्स को अन्य निर्माताओं को बेचा जाता है, जो इन्हें आगे की पिघलाने और प्रसंस्करण की प्रक्रिया के लिए कच्चे माल के रूप में उपयोग करते हैं। इनगॉट्स का आमतौर पर ऑटोमोबाइल और अन्य उद्योगों में उपयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के उत्पादों के निर्माण में उपयोग किया जाता है। कंपनी 5280 टन वार्षिक क्षमता वाली अत्याधुनिक उत्पादन सुविधाओं का संचालन करती है, जहाँ स्क्रैप धातु को प्रीमियम एल्युमीनियम सिल्लियों में कुशलतापूर्वक परिवर्तित करने के लिए उन्नत मशीनरी का उपयोग किया जाता है।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2023 में कंपनी ने 37.80 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 1.10 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 38.54 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 2.21 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 59.99 करोड़ रुपए का कुल राजस्व और 4.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि वर्ष दर वर्ष कंपनी का राजस्व एवं लाभ बढ़ रहा है।

आईपीओ के संबंध में जानकारी: ‘ओम मेटालोजिक लिमिटेड’ का आईपीओ बीएसई एसएमई प्लेटफार्म पर आज खुलकर 1 अक्टूबर 2025 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 25,98,400 शेयर 86 रुपए प्रति शेयर के भाव पर जारी कर 22.35 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। आईपीओ का मार्केट लॉट साइज 1600 शेयरों का है और रिटेल निवेशकों 2 लॉट के लिए आवेदन करना होगा। आईपीओ का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी कॉर्पोरेट मेकर्स कैपिटल लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।
नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment