Thursday, November 20, 2025 |
Home » केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को मिले अब तक के सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर्स; 3200+ कॉर्पोरेट ऑफ़र्स मिलने का रिकॉर्ड

केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी को मिले अब तक के सबसे ज्यादा प्लेसमेंट ऑफर्स; 3200+ कॉर्पोरेट ऑफ़र्स मिलने का रिकॉर्ड

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/हैदराबाद
स्नातक और उच्च शिक्षा के लिए देश के अग्रणी विश्वविद्यालयों में शुमार, केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने घोषणा की है कि यूनिवर्सिटी ने इसके बी.टेक, एम.टेक, एमबीए, बीबीए और बीएससी पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए प्रतिष्ठित कॉरपोरेट्स की ओर से अब तक का अपने सर्वाधिक 3,200+ प्लेसमेंट ऑफर्स हासिल किए हैं।
महामारी की वजह से हुई आर्थिक मंदी के बावजूद, प्लेसमेंट की अर्हता रखने वाले पंजीकृत सभी छात्रों को रिकॉर्ड संख्या में प्लेसमेंट ऑफ़र्स दिलाकर इस मील के पत्थर को हासिल करने के लिए यूनिवर्सिटी ने कॉर्पोरेट्स के एचआर अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया। एक रणनीतिक कदम के रूप में प्रारंभिक प्लेसमेंट ड्राइव के साथ, यूनिवर्सिटी ने लगातार बढ़ते प्लेसमेंट्स हासिल करने का अपना रिकॉर्ड बरकरार रखा है। अपनी विशिष्ट शिक्षा व अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे के साथ, यूनिवर्सिटी नियोक्ताओं के लिए एक आकर्षक गंतव्य साबित हुई है। कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान उच्चतम पैकेज 25 लाख रुपये का सालाना(एलपीए) का रहा ।
केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने इस साल सबसे अधिक वेतन पैकेज के साथ कैंपस रिकू्रटमेंट में एक नया मुकाम हासिल किया है। उच्चतम वेतन पैकेज में 150 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया, जबकि पिछले 4 सालों के दौरान औसत वेतन पैकेज में 35 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई।
केएल डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी में कई इंडस्ट्री –एकैडमिया पार्टनरशिप प्रोग्राम संचालित होते हैं जिन्होंने इस प्लेसमेंट सीजऩ के दौरान अहम भूमिका निभाई। छात्रों को जर्मनी, जापान, यूएसए और ताइवान की अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में 6 महीने के लिए इंटर्नशिप ट्रेनिंग दिया गया। कैंपस में आने वाली कंपनियों की संख्या 2017-18 में 153 की तुलना में बढक़र 267 हो गई है।
सर्विसनाउ, फ्लिपकार्ट, एचपी, ह्यूंडई, वोडाफोन, केपीएमजी, नौकरीडॉटकॉम, भारती एयरटेल, बायजूज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, सिस्को सिस्टम्स, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सेंचर, एलएंडटी, वरट्यूसा, गोल्डमैन सैश इंक, अमेज़ॅन, डेलॉइट, इंफोसिस, टीसीएस, पेगासिस्टम्स, विप्रो, मेंटर ग्राफिक्स, एएमडी, एनालॉग डिवाइसेज, इंफॉर्मेटिका, हिताची, कोशेंट टेक्नोलॉजी, ऑप्टम, एनसीआर कॉर्पोरेशन, कीआ मोटर्स व अन्य आदि जैसी आईटी, बीएफएसआई, कंसल्टेंसी, ई-कॉमर्स और ऑटोमोबाइल क्षेत्र की जानी-मानी कंपनियों ने यूनिवर्सिटी से छात्रों को रिक्रूट किए।
इस अवसर पर एसोसिएट डीन इंटर्नशिप, प्लेसमेंट एंड इंडस्ट्री कनेक्ट, डॉ. ए रामकृष्ण ने कहा कि शानदार प्लेसमेंट ऑफर्स इस बात के प्रमाण हैं कि हमारे समावेशी अध्यापन, उद्योगों की जरूरत के मुताबिक पाठ्यक्रम, ग्लोबल एक्सपोजर, उच्च प्रशिक्षित फैकल्टी मेंटरिंग और छात्रों का उत्साह, सब के बेहतर संयोजन की वजह से यह साल का एक सफल प्लेसमेंट सीजऩ साबित हुआ।



You may also like

Leave a Comment