Home » विशेषतौर पर भारत,नेपाल और भूटान की हिमालियन श्रृंख्ला में Holiday Tour Package उपलब्ध कराने वाली कंपनी है ‘Naturewings Holidays Limited’

विशेषतौर पर भारत,नेपाल और भूटान की हिमालियन श्रृंख्ला में Holiday Tour Package उपलब्ध कराने वाली कंपनी है ‘Naturewings Holidays Limited’

3 सितम्बर को खुलकर 5 सितम्बर, 2024 को बंद होगा कंपनी का IPO

by Business Remedies
0 comments
Naturewings Holidays Limited

बिजनेस रेमेडीज।कोलकाता आधारित ‘Naturewings Holidays Limited’ विशेषतौर पर भारत,नेपाल और भूटान की हिमालियन श्रृंख्ला में हॉलिडे ट्यूर पैकेज उपलब्ध कराने वाली कंपनी है। कंपनी द्वारा कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने, विपणन और व्यवसाय प्रचार करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति हेतु BSE SME Platform पर IPO लाया जा रह है। Business Remedies की टीम ने कंपनी के के प्रोस्पेक्ट्स से कंपनी की कारोबारी गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल की है।

यह करती है कंपनी: दिसंबर 2018 में स्थापित, Naturewings Holidays Limitedएक ट्यूर कंपनी है जो हिमालय पर्वतमाला की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए हॉलिडे पैकेज प्रदान करती है। कंपनी मुख्य रूप से भारत, नेपाल और भूटान जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करती है। कंपनी हवाई बुकिंग, होटल आरक्षण, पारगमन व्यवस्था, स्थानीय दर्शनीय स्थलों की यात्रा और गंतव्य प्रबंधन सेवाओं सहित व्यापक यात्रा समाधान प्रदान करती है।

कंपनी हिमालय के दर्शनीय स्थलों पर जाने वाले व्यक्तियों और समूहों को सेवाएं प्रदान करती है और कंपनी ने हाल ही में वैश्विक गंतव्यों तक अपनी सेवाओं का विस्तार करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय प्रभाग शुरू किया है। 31 मार्च, 2024 तक, नेचरविंग्स हॉलीडेज की हिमालय पर्वतमाला और विभिन्न अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों में 750 से अधिक होटलों तक पहुंच है। 31 मार्च, 2024 तक, कंपनी ने संचयी आधार पर 33,065 से अधिक यात्रियों को लगभग 7,163 पैकेज मुहैया करवाए हैं।

वित्तीय प्रदर्शन: वित्त वर्ष 2022 में कंपनी ने कुल राजस्व 4.18 करोड़ रुपए एवं 19.89 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ, वित्त वर्ष 2023 में 11.76 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 65.08 लाख रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ और वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 21.89 करोड़ रुपए का राजस्व एवं 1.11 करोड़ रुपए का कर पश्चात शुद्ध लाभ अर्जित किया है। कंपनी के वित्तीय परिणामों से स्पष्ट है कि कंपनी का राजस्व एवं कर पश्चात शुद्ध लाभ वर्ष दर वर्ष बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का कर पश्चात शुद्ध लाभ मार्जिन 5.13 फीसदी दर्ज किया गया है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी की कुल असेट्स 5.71 करोड़ रुपए, नेटवर्थ 2.65 करोड़ रुपए, रिजर्व एंड सरप्लस 44.63 लाख रुपए और कुल कर्ज 5.12 लाख रुपए दर्ज किया गया है। कंपनी का कर्ज इक्विटी अनुपात 0.03 गुना का है। इस आधार पर कह सकते हैं कि कंपनी पर कर्ज भार ना के बराबर है।

प्रवर्तकों का अनुभव

53 वर्षीय प्रवर्तक संदीप राहा कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। वे कंपनी के प्रमोटर भी हैं और निगमन के बाद से ही कंपनी से जुड़े हुए हैं। उनके पास कलकत्ता विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग (कंप्यूटर विज्ञान और प्रौद्योगिकी) में स्नातक की डिग्री है। उनके पास यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में लगभग 8 वर्षों का अनुभव है। वे कंपनी के समग्र कामकाज के लिए जिम्मेदार है।

 

 

49 वर्षीया मौसमी राहा कंपनी की पूर्णकालिक निदेशिका हैं। वे प्रमोटर भी हैं और निगमन के बाद से ही कंपनी से जुड़ी हुई हैं। उन्होंने बर्दवान विश्वविद्यालय से कला (इतिहास) में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की है। कंपनी के साथ जुड़े रहने के कारण उनके पास यात्रा उद्योग में 4 वर्षों से अधिक का अनुभव है और उन्हें क्षेत्रों और विभिन्न परिचालन पहलुओं के बारे में व्यापक ज्ञान है। वे कंपनी की संपूर्ण बिक्री और परिचालन को संभालने के लिए जिम्मेदार है।

 

 

IPO के संबंध में जानकारी: ‘Naturewings Holidays Limited’ का IPO BSE SME 3 सितम्बर को खुलकर 5 सितम्बर,2024 को बंद होगा। कंपनी द्वारा 10 रुपए फेसवैल्यू के 950,400 शेयर 74 रुपए प्रति शेयर के भाव से जारी कर 7.03 करोड़ रुपए जुटाए जा रहे हैं। कंपनी के IPO का मार्केट लॉट साईज 1600 शेयरों का है। कंपनी के IPO का प्रबंधन प्रमुख लीड मैनेजर कंपनी फेडेक्स सिक्योरीटीज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है।

नोट: यह लेख निवेश सलाह नहीं है।



You may also like

Leave a Comment