Monday, December 8, 2025 |
Home » DROID 7.0, Mody University का Techno-Cultural festival संपन्न

DROID 7.0, Mody University का Techno-Cultural festival संपन्न

by Business Remedies
0 comments

बिजऩेस रेमेडीज/लक्ष्मणगढ़  Mody University का परिसर इन दिनों नवाचार, ऊर्जा और उत्साह से सराबोर रहा, जब DROID 7.0, विश्वविद्यालय का प्रमुख टेक्नो-कल्चरल फेस्ट, पूरे जोश और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित यह दो दिवसीय महोत्सव 250 से अधिक प्रतिभागियों, कई शानदार आयोजनों और यादगार पलों के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. नवीन शर्मा के प्रेरणादायक संबोधन से हुई, जिन्होंने ‘मल्टीमीडिया, माइंड और मानसिक स्वास्थ्य: एक मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण’ विषय पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने आज की डिजिटल दुनिया में मानसिक स्वास्थ्य की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को गहराई से सोचने पर प्रेरित किया। Mody University के प्रेजिडेंट डॉ आशुतोष भरद्वाज ने इनोवेशन एवं नयी तकनीक क्व साथ उद्यमिता पर जोर देते हुए नयी शिक्षा निति के पहलुओं पर भी प्रकश डाला। उन्होंने छात्राओं को उद्यमिता एवं इनोवेशन के छेत्र मैं नयी सम्भवनाओं के बारे मैं बताय।
DROID 7.0 की खास आकर्षणों में से एक रहा मुख्य भाषण, जिसमें जाने-माने उद्यमी मुकेश खंडेलवाल, डिस्कवरी कमर्शियल सॉल्यूशंस के संस्थापक, और उनकी बेटी प्रियांशी खंडेलवाल, जो वर्तमान मेंMBA ((Finance) की पढ़ाई कर रही हैं, ने शिरकत की। दोनों ने मिलकर उद्यमिता, फिनटेक और टैक्सेशन पर अनुभव और नवीन दृष्टिकोण का अद्भुत मेल प्रस्तुत किया, जिसे उपस्थित सभी लोगों ने खूब सराहा।
इसके पश्चात डॉ. सुनील कुमार द्वारा ‘AI और रोबोटिक्स के युग में इंजीनियरिंग और उद्यमिता’ पर एक विशेष वर्कशॉप आयोजित की गई। इस सत्र ने छात्रों को तकनीकी बदलावों की दिशा में सोचने और भविष्य के लिए तैयार होने की प्रेरणा दी।’ तकनीकी प्रतियोगिताओं की बात करें तो इस बार nstop और Geeks for Geeks  जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉम्र्स के सहयोग से विभिन्न कोडिंग इवेंट्स आयोजित किए गए, जिनमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। दूसरे दिन का आकर्षण रहा Funtopia, जहाँ छात्रों ने मस्ती और मनोरंजन के साथ एक-दूसरे से जुडऩे का अवसर प्राप्त किया। साथ ही कई तकनीकी और गैर-तकनीकी प्रतियोगिताओं ने महोत्सव की रौनक को और बढ़ाया। समापन समारोह में DROID 7.0 की कमिटी हेड अंजलि मोदी ने फैकल्टी कोऑर्डिनेटर डॉ. आनंद शर्मा का स्वागत करते हुए उन्हें इस सफल और अद्भुत आयोजन के मुख्य स्तंभ के रूप में सम्मानित किया। उनके मार्गदर्शन और निरंतर समर्थन ने DROID को एक नई ऊँचाई तक पहुँचाया। समारोह के अंत में छात्र समन्वयक नवनीत कौर ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों, आयोजकों और प्रायोजकों का आभार प्रकट करते हुए वोट ऑफ थैंक्स दिया।

 



You may also like

Leave a Comment