Monday, September 29, 2025 |
Home » Manas Polymers & Energies Limited के IPO में निवेशक 30 सितम्बर तक कर सकेंगें आवेदन

Manas Polymers & Energies Limited के IPO में निवेशक 30 सितम्बर तक कर सकेंगें आवेदन

by Business Remedies
0 comments
Manas Polymers & Energies Limited

बिजनेस रेमेडीज/मुंबई। मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़ लिमिटेड, जो पीईटी उत्पादों की निर्माता और नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है तथा 16 राज्यों में अपनी सेवाएं देती है, ने अपने आईपीओ की घोषणा की है। यह इश्यू 26 सितम्बर को खुल चुका है और 30 सितम्बर 2025 को बंद होगा। यह आईपीओ कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, जो इसके बिजनेस मॉडल और भविष्य की दृष्टि को प्रमाणित करता है। सार्वजनिक निर्गम कंपनी की महत्वाकांक्षी विस्तार योजनाओं को वित्तीय आधार प्रदान करेगा, विशेषकर पोलिमर उत्पादों और नवीकरणीय ऊर्जा के उच्च संभावनाओं वाले क्षेत्रों में।

आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है, जिसकी कुल राशि रूपये 23.52 करोड़ है। यह पूरी तरह से 29.04 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू होगा। लॉट साइज 1600 शेयर और प्राइस बैंड रूपये 76 से रूपये 81 प्रति शेयर तय किया गया है। इक्विटी शेयरों को एनएसई एसएमई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है। एक्सपर्ट ग्लोबल कन्सल्टेंट्स प्रा. लि. इस इश्यू की बुक रनिंग लीड मैनेजर है और पुर्वा शेयररजिस्ट्री (इंडिया) प्रा. लि. इसके रजिस्टार होंगे। आईपीओ से प्राप्त शुद्ध आय का उपयोग कई रणनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जाएगा— रूपये 1,350 लाख की पूंजीगत व्यय राशि से सोलर पावर प्लांट स्थापित करने के लिए और रूपये 297.40 लाख स्थायी परिसंपत्तियों की खरीद के लिए।

मानस पॉलिमर्स एंड एनर्जीज़ लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विनीत भदौरिया ने कहा: “हम अपनी यात्रा के एक निर्णायक मोड़ पर हैं और पब्लिक होने का फैसला हमारे लिए ऐतिहासिक है। यह आईपीओ हमारी रणनीतिक विकास योजनाओं को गति देगा, खासतौर पर हमारी सौर ऊर्जा क्षमता को 1 मेगावाट से बढ़ाकर 5 मेगावाट करने में। जुटाई गई पूंजी न केवल हमारे विस्तार को प्रोत्साहित करेगी बल्कि कंपनी को पोलिमर्स और नवीकरणीय ऊर्जा दोनों क्षेत्रों में अग्रणी स्थान पर सुदृढ़ करेगी। हमें अपने बिजनेस मॉडल पर पूर्ण विश्वास है और हम निवेशकों को हमारे भविष्य के विकास का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित करते हैं।”



You may also like

Leave a Comment