Home » मालवीय नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 यूनिट रक्त संग्रह

मालवीय नगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन, 30 यूनिट रक्त संग्रह

by Business Remedies
0 comments

जयपुर, Rajasthan। Rukmani Devi Charitable Trust एवं Dr Arvind Jaga Physiotherapy Clinic के संयुक्त तत्वावधान में Malviya Nagar, Jaipur में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से आए रक्तदाताओं के सहयोग से कुल 30 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।

Rukmani Devi Charitable Trust की ओर से इस कार्यक्रम में Dr Arvind Jaga, Dr Shaima Khan, Dr Surendra तथा Dr Kapil Sharma की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय Shri Ramprasad Ji, Rashtriya Swayamsevak Sangh के मुख्य प्रचारक, विशिष्ट अतिथि Dr G S Gupta तथा Dr Arvind Jaga, Director – Dr Arvind Jaga Physiotherapy Clinic, की गरिमामयी उपस्थिति रही।

मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान मानव जीवन की रक्षा का सबसे बड़ा माध्यम है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर का संचालन Vande Blood Bank की अनुभवी मेडिकल टीम द्वारा सभी चिकित्सकीय सुरक्षा मानकों के अनुरूप किया गया।

कार्यक्रम के संयोजक Dr Arvind Jaga, Director – Dr Arvind Jaga Physiotherapy Clinic, ने सभी रक्तदाताओं, अतिथियों, मेडिकल स्टाफ एवं सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। शिविर के अंत में सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को क्षेत्रवासियों ने सराहनीय एवं प्रेरणादायक बताया।



You may also like

Leave a Comment